शिमला: 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान होने हैं. हिमाचल में भी लोकसभा और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और उन्होंने जनता से राहुल गांधी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
रायबरेली सीट से राहुल गांधी लड़ रहे चुनाव
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से इस बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में रायबरेली लोकसभा की हॉट सीटों में शुमार हो गई है. इसको देखते हुए कांग्रेस रायबरेली सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. जिसके लिए देश भर से कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली पहुंच रहे हैं. हिमाचल से भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री इस सूची में शामिल हैं.
सीएम सुक्खू ने राहुल गांधी के पक्ष में मांगा वोट
सीएम सुक्खू ने रायबरेली के शिवगढ़ और सीवान में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा. मुख्यमंत्री वीरवार को भी रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद उनका देर शाम को दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम तय है. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री रायबरेली में चुनाव प्रचार के बाद आज वापस हिमाचल लौट गए हैं. मुकेश अग्निहोत्री नालागढ़ में शिमला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया.
हिमाचल में भी सीएम सुक्खू के कंधों पर प्रचार का जिम्मा
हिमाचल में आखिरी चरण में चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में 16 मार्च को चुनाव की घोषणा के बाद से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कंधों पर ही चुनाव प्रचार का जिम्मा उठा रखा है. सीएम सुक्खू हर प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल हुए हैं. इस दौरान वे कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. जिसमें सीएम सुक्खू भाजपा सहित बागियों पर जमकर हमला बोल रहे है. रायबरेली से वापस लौटने पर हिमाचल में सुक्खू फिर से चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: हवा में बातें करती हैं कंगना रनौत, एक महीने बाद वापस लौट जाएंगी मुंबई: विक्रमादित्य सिंह