ETV Bharat / state

सीएम धामी ने किए गोल्ज्यू देवता के दर्शन, याद दिलाया प्रधानमंत्री का बयान - CM Dhami In Nainital

CM Dhami In Nainital सीएम धामी ने नैनीताल में नान्तिन बाबा महाराज के समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद घोड़ाखाल स्थित न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.

CM Dhami In Nainital
सीएम धामी ने किए गोल्ज्यू देवता के दर्शन (PHOTO-@pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 6:59 PM IST

नैनीतालः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल स्थित न्याय के देवता गोल्ज्यू (गोलू) देवता के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान गोल्ज्यू के दर्शन किए. इसके अलावा श्याम खेत क्षेत्र में बाबा नान्तिन महाराज के आश्रम पहुंच कर नान्तिन महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.

सीएम धामी रविवार को घोड़ाखाल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का फूल- मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोल्ज्यू देवता के दर्शन पूजा-पाठ कर राज्य और देश की सुख शांति, समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर अग्रसर है.

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ में पूजा अर्चना करते हुए कहा था कि राज्य में तेज गति से हो रहे आधारभूत सुविधाओं के विकास और राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों को देखते हुए 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. उसी कथन के आधार पर आज राज्य में विकास कार्य और हर वर्ग और गांव के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की मदद से लोगों को नई योजनाओं और समस्या का समाधान घर बैठे मिल रहा है.

17 हजार से अधिक यात्रियों का रेस्क्यू: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य के संवेदनशील इलाकों में प्राकृतिक आपदा आ रही है. लेकिन जिला प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है. प्रशासन की टीम द्वारा भी आपदा के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. आपदा में फंसे लोगों या प्रभावितों के स्वास्थ्य, भोजन-पानी और अन्य सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 17 हजार से अधिक लोगों का आपदा में रेस्क्यू किया जा चुका है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वन विभाग और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर 'एक पेड़ मां के नाम' थीम पर पौध रोपण किया. इस दौरान कहा कि हर किसी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण करना जरूरी है. उन्होंने सभी से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की बात, सोनप्रयाग में शुरू हुआ पुल निर्माणकार्य, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नैनीतालः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल स्थित न्याय के देवता गोल्ज्यू (गोलू) देवता के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान गोल्ज्यू के दर्शन किए. इसके अलावा श्याम खेत क्षेत्र में बाबा नान्तिन महाराज के आश्रम पहुंच कर नान्तिन महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.

सीएम धामी रविवार को घोड़ाखाल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का फूल- मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोल्ज्यू देवता के दर्शन पूजा-पाठ कर राज्य और देश की सुख शांति, समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर अग्रसर है.

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ में पूजा अर्चना करते हुए कहा था कि राज्य में तेज गति से हो रहे आधारभूत सुविधाओं के विकास और राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों को देखते हुए 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. उसी कथन के आधार पर आज राज्य में विकास कार्य और हर वर्ग और गांव के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की मदद से लोगों को नई योजनाओं और समस्या का समाधान घर बैठे मिल रहा है.

17 हजार से अधिक यात्रियों का रेस्क्यू: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य के संवेदनशील इलाकों में प्राकृतिक आपदा आ रही है. लेकिन जिला प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है. प्रशासन की टीम द्वारा भी आपदा के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. आपदा में फंसे लोगों या प्रभावितों के स्वास्थ्य, भोजन-पानी और अन्य सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 17 हजार से अधिक लोगों का आपदा में रेस्क्यू किया जा चुका है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वन विभाग और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर 'एक पेड़ मां के नाम' थीम पर पौध रोपण किया. इस दौरान कहा कि हर किसी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण करना जरूरी है. उन्होंने सभी से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की बात, सोनप्रयाग में शुरू हुआ पुल निर्माणकार्य, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.