देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौजूदा स्थिति यह है कि लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं ने राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है. यही वजह है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार पुलिस प्रशासन को इस बाबत निर्देश दे रहे हैं कि बढ़ते आपराधिक मामलों पर लगाम लगाया जाए. बावजूद इसके मौजूदा स्थिति यह है कि प्रदेश भर में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी के तहत सीएम धामी ने बुधवार को पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
पुलिस हेड क्वार्टर का औचक निरीक्षण करने का बाद सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय से चलती है. ऐसे में सभी अधिकारियों से बातचीत कर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की है. राज्यहित में किए जाने वाले कार्यों के साथ ही महिला अपराधों पर लगाम, कानून व्यवस्था अच्छी हो, जरूरतमंद लोगों को तत्काल पुलिस की सहायता मिले, इसके निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज, धर्मांतरण समेत लव जिहाद जैसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई हो और कानून इन मामलों पर सख्ती से काम करे, इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं.
सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश: सीएम ने कहा कि, आपराधियों से शक्ति से निपटने के लिए पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई है. साथ ही पुलिस के आवासीय भवन के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. ऐसे में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य भी समय पर कराया जाए. इसके साथ ही राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में पुलिस और अच्छे तरीके से काम करेगी. साथ ही अवांछित तत्वों से सख्ती से निपटेगी.
मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष का आरोप: बुधवार को वरिष्ठ समाजसेवी और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने प्रदेश में चोरी, डकैती, लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं पर कानून व्यवस्था को धराशायी बताया. देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रविंद्र आनंद ने कहा कि बीते कुछ समय से प्रदेश में आपराधिक घटनाएं घटना आम बात हो गई है. जिस तरह से आए दिन प्रदेश में आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं और पुलिस प्रशासन बेबस दिखाई दे रहा है, उससे उत्तराखंड में अराजकता जैसा माहौल फैल रहा है. प्रदेश में भूमाफिया, खनन माफिया और शराब माफियाओं का राज पनप रहा है. उससे यह साबित होता है कि सरकार सभी मोर्चों पर फेल हुई है. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
नैनीताल में ज्वेलरी शोरूम की चेकिंग: हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के बाद नैनीताल पुलिस भी अलर्ट हो गई है. इसके अलावा हल्द्वानी में जगह-जगह आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है, जिसको देखते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ नैनीताल रोड स्थित कई ज्वेलरी शोरूम में चेकिंग की. इस दौरान टीम ने शोरूम में सुरक्षा के इंतजाम चेक किया.
रात्रि में गश्त बढ़ाने के निर्देश: चेकिंग के दौरान पुलिस को कई शोरूम में खामियां भी मिली. कई जगह गार्ड एक्टिव मोड में नहीं मिले. इसके अलावा उनके पास असलहा भी पुराने थे. जिन्हें तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी प्रॉपर तरीके से शोरूम के बाहर नहीं लगाए गए थे. जिसको लेकर एसपी सिटी ने कहा कि सभी बड़े शोरूम सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को ऑनलाइन सर्वर में रखें. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस टीम को भी रात्रि में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः महिला अपराध रोकने के लिए कमेटी गठित, वर्कशॉप की जाएंगी आयोजित, डेमोग्राफिक चेंज पर भी रहेगी नजर
ये भी पढ़ेंः अपने नेताओं ने ही बढ़ाई सरकार की टेंशन! कांग्रेस को घेरने का मिला मौका, पुलिस की भी हुई फजीहत, जानिए कैसे
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार ज्वेलरी लूटकांड जांच के लिए बनेगी स्पेशल टीम, एसपी सिटी करेंगे लीड, सीएम धामी ने दिये निर्देश