ETV Bharat / state

सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, सीएम धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक. सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली के दिए निर्देश.

cm pushkar singh dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों के मामले को धामी सरकार भी गंभीरता से ले रही है. यहीं कारण है कि अब सरकार ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने का निर्णय लिया है. इस नियमावली को तैयार करने में विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी.

शुक्रवार 15 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ सड़क हादसों को लेकर चर्चा की. साथ ही इन हादसों पर किस तरह लगाम लगाई जाए, उस भी मंथन किया गया.

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाये जाएं. इसके संचालन के लिए निविदा और अन्य सभी औपचारिकताओ को जल्द पूरी की जाए. सड़क दुर्घटनाओं की बेहतर रोकथाम के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित कर उनके साथ बैठक करने के निर्देश दिए.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना एक चिंता का विषय है, जिस पर बेहतर रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही सीएम ने सख्त निर्देश दिये हैं कि शराब की दुकानें/बार के लिए तय निर्धारित समय तक ही खुलें. इसकी लगातार निगरानी की जाए. रात के दौरान एल्कोमीटर के साथ जांच और ओवर स्पीड के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीएम ने निर्देश दिए कि जन सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओ को मुकम्मल किया जाए.

बता दें कि बीते एक हफ्ते में उत्तराखंड में कई बड़े सड़क हादसे हुए, जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए. अल्मोड़ा बस हादसे के बाद देहरादून में बीती 12 नवंबर रात को भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद देहरादून के आशा रोड़ी में सड़क हादसे में दो दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए. वहीं बीती रात रुड़की में सड़क हादसा हुआ. यहां भी चार लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों के मामले को धामी सरकार भी गंभीरता से ले रही है. यहीं कारण है कि अब सरकार ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने का निर्णय लिया है. इस नियमावली को तैयार करने में विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी.

शुक्रवार 15 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ सड़क हादसों को लेकर चर्चा की. साथ ही इन हादसों पर किस तरह लगाम लगाई जाए, उस भी मंथन किया गया.

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाये जाएं. इसके संचालन के लिए निविदा और अन्य सभी औपचारिकताओ को जल्द पूरी की जाए. सड़क दुर्घटनाओं की बेहतर रोकथाम के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित कर उनके साथ बैठक करने के निर्देश दिए.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना एक चिंता का विषय है, जिस पर बेहतर रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही सीएम ने सख्त निर्देश दिये हैं कि शराब की दुकानें/बार के लिए तय निर्धारित समय तक ही खुलें. इसकी लगातार निगरानी की जाए. रात के दौरान एल्कोमीटर के साथ जांच और ओवर स्पीड के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीएम ने निर्देश दिए कि जन सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओ को मुकम्मल किया जाए.

बता दें कि बीते एक हफ्ते में उत्तराखंड में कई बड़े सड़क हादसे हुए, जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए. अल्मोड़ा बस हादसे के बाद देहरादून में बीती 12 नवंबर रात को भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद देहरादून के आशा रोड़ी में सड़क हादसे में दो दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए. वहीं बीती रात रुड़की में सड़क हादसा हुआ. यहां भी चार लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.