रामनगर: उत्तराखंड में मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. तमाम स्टार प्रचारक से लेकर दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों के वोट मांग रहे हैं. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. इसी कड़ी में गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के प्रचार में सीएम धामी रामनगर के मालधनचौड़ पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने हरीश रावत की ओर से अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए चंदा मांगने पर निशाना साधा. उन्होंने इसे चुनावी स्टंट करार दिया.
दरअसल, रामनगर विधानसभा के मालधन क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने जनता से अनिल बलूनी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के कामों को गिनाया. इस दौरान सीएम धामी ने कन्या पूजन किया और उन्हें उपहार भी दिए. इससे पहले सीएम धामी ने अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए जनसभा किया था.
चंदा लेना हरीश रावत का चुनावी स्टंट: वहीं, हरीश रावत की ओर से क्यूआर कोड (QR) के जरिए अपने बेटे वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार लिए चंदा मांगने पर सीएम धामी ने निशाना साधा. सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत का चुनावी स्टंट है, वो केवल एक स्टंट खेल रहे हैं. साथ ही कहा कि लोगों ने ठान लिया है कि वो दोबारे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री को बनाएंगे. आज मोदी जी ने जिताना किया, आज तक वो कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर पाया. इस बार बीजेपी पूरे देश में रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने वाली है.
ये भी पढ़ें-