नई दिल्ली: दिल्ली में बुराड़ी विधानसभा के बख्तावरपुर हिरण रोड पर बनने वाले केदारनाथ धाम मंदिर का बुधवार को भूमि पूजन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ कई संत और महंत भी पहुंचे, जिनके द्वारा भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ. करीब 3 एकड़ में यह मंदिर ढाई साल में बनकर तैयार होगा. मंदिर को बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम, जहां कठिन चढ़ाई के चलते बुजुर्ग नहीं पहुंच पाते, ऐसे लोग अब दिल्ली में केदारनाथ भगवान के दर्शन कर सकेंगे. यहां केदारनाथ मंदिर से ही शिला लाकर उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उम्मीद है कि जल्द ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. जिस तरीके से लोगों की आस्था केदारनाथ भगवान के लिए बढ़ती जा रही है और जो लोग इतनी चढ़ाई कर के केदारनाथ मंदिर नहीं जा सकते, उन्हें इस मंदिर के बनने का बेसब्री से इंतजार है. प्रयास है कि जल्द से जल्द बाबा केदारनाथ के दिल्ली में दर्शन करने को मिले.
यह भी पढ़ें- मंदिर के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगोलपुरी पहुंचा MCD का बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा पुण्य काम नहीं हो सकता. मैं सुरेन्द्र रोहतेला की पूरी टीम को बहुत धन्यवाद देता हूं. मंदिर का निर्माण कोई व्यक्ति नहीं कर सकता, ये ईश्वर की महिमा है. इस मंदिर के निर्माण में सबका सहयोग रहेगा.
यह भी पढ़ें- पूजा में अगरबत्ती जलाना शुभ होता है या अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र