ETV Bharat / state

टीकरा टॉप में बनेगा हेलीपैड और खेल मैदान, डामटा में सीएम धामी ने की घोषणा

डामटा में यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में सीएम धामी ने की कई घोषणाएं, ये सौगातें भी दी

YAMUNA VALLEY SPORTS CULTURAL
यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह (फोटो सोर्स- X@ukcmo)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 5:31 PM IST

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज डामटा पहुंचे. जहां उन्होंने यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने समारोह आयोजन के लिए पांच लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की. साथ ही मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को राजकीय मेले के कैलेंडर में शामिल करने की बात कही. इसके अलावा टीकरा टॉप में खेल मैदान और हेलीपैड का निर्माण कराने की घोषणा भी की. वहीं, डामटा क्षेत्र में पॉलिटेक्नीक संस्थान खोलने को लेकर भी जरूरी कदम उठाने की बात कही.

डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में पहुंचे सीएम धामी का पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ रवांई-जौनसार-जौनपुर क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्य में भी हिस्सा लिया. साथ ही लोकपर्व इगास बग्वाल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का अहम प्रयास किया है. साथ ही खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सराहनीय प्रयास भी किए हैं. राज्य सरकार इस तरह के प्रयासों को लगातार प्रोत्साहन देगी.

डामटा में सीएम धामी (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

सीएम धामी ने कहा कि डामटा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक संस्थान की आवश्यकता का आकलन कर उचित फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा और कौशल के विकास, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन को लेकर इस बार के बजट में डेढ़ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का अलग से प्रावधान किया गया है. 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका उत्तराखंड को मिला है. इससे राज्य में खेल गतिविधियों को नई ऊंचाई मिलेगी.

यमुना नदी के तटों पर विकसित किए जा रहे घाट: उन्होंने कहा कि सरकार ने यमुना घाटी क्षेत्र के धार्मिक क्षेत्रों को विकसित कर 'श्रीकृष्ण यमुना तीर्थ सर्किट' विकसित करने का बीड़ा उठाया है. जिसके तहत यमुना नदी के तटों पर विभिन्न प्रकार के घाट बनाकर विशेष आरती की व्यवस्थाएं की जाएगी. इस तरह के प्रयासों से आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिकी को बल मिलेगा. चारधाम ऑल वेदर रोड के तहत इस क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है.

यमुनोत्री मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी, यमुना घाटी में रेलवे लाइन पहुंचाने की कोशिश: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता के बाद डामटा से आगे यमुनोत्री हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया संपन्न करा ली गई है. उन्होंने कहा कि यमुना घाटी क्षेत्र में रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर भी केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज डामटा पहुंचे. जहां उन्होंने यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने समारोह आयोजन के लिए पांच लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की. साथ ही मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को राजकीय मेले के कैलेंडर में शामिल करने की बात कही. इसके अलावा टीकरा टॉप में खेल मैदान और हेलीपैड का निर्माण कराने की घोषणा भी की. वहीं, डामटा क्षेत्र में पॉलिटेक्नीक संस्थान खोलने को लेकर भी जरूरी कदम उठाने की बात कही.

डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में पहुंचे सीएम धामी का पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ रवांई-जौनसार-जौनपुर क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्य में भी हिस्सा लिया. साथ ही लोकपर्व इगास बग्वाल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का अहम प्रयास किया है. साथ ही खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सराहनीय प्रयास भी किए हैं. राज्य सरकार इस तरह के प्रयासों को लगातार प्रोत्साहन देगी.

डामटा में सीएम धामी (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

सीएम धामी ने कहा कि डामटा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक संस्थान की आवश्यकता का आकलन कर उचित फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा और कौशल के विकास, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन को लेकर इस बार के बजट में डेढ़ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का अलग से प्रावधान किया गया है. 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका उत्तराखंड को मिला है. इससे राज्य में खेल गतिविधियों को नई ऊंचाई मिलेगी.

यमुना नदी के तटों पर विकसित किए जा रहे घाट: उन्होंने कहा कि सरकार ने यमुना घाटी क्षेत्र के धार्मिक क्षेत्रों को विकसित कर 'श्रीकृष्ण यमुना तीर्थ सर्किट' विकसित करने का बीड़ा उठाया है. जिसके तहत यमुना नदी के तटों पर विभिन्न प्रकार के घाट बनाकर विशेष आरती की व्यवस्थाएं की जाएगी. इस तरह के प्रयासों से आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिकी को बल मिलेगा. चारधाम ऑल वेदर रोड के तहत इस क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है.

यमुनोत्री मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी, यमुना घाटी में रेलवे लाइन पहुंचाने की कोशिश: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता के बाद डामटा से आगे यमुनोत्री हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया संपन्न करा ली गई है. उन्होंने कहा कि यमुना घाटी क्षेत्र में रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर भी केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.