गैरसैंण: बुधवार से गैरसैंण में मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री, मंत्रीगण समेत तमाम विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं. इसी कड़ी में सीएम धामी की अध्यक्षता में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें सीएम धामी ने विधानसभा सत्र के संबंध में मंत्रीगणों और विधायकों के साथ विचार विमर्श किया. वहीं, मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा से खास बंदोबस्त किए गए हैं.
भराड़ीसैंण, गैरसैंण में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में कल से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के संबंध में माननीय मंत्रीगणों व विधायकगणों के साथ विचार विमर्श किया। pic.twitter.com/srpzSXOLOY
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 20, 2024
विधानसभा परिसर अभेद किले में तब्दील: गैरसैंण में तीन दिवसीय मानसून सत्र को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है तो वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. बात अगर विधानसभा परिसर की करें तो पूरे विधानसभा परिसर को अभेद किले में तब्दील किया गया है.
लगाए गए लोहे की मजबूत बेरिकेडिंग, अस्थाई जेल भी तैयार: वहीं, मानसून सत्र के दौरान होने वाले आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने विधानसभा के प्रवेश द्वार दिवाली खाल, जंगल चट्टी और दुगमुतासैंण में लोहे की मजबूत बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं. मेहलचोरी और मालसी में अस्थाई जेल भी बनाई गई है. सड़क किनारे लगे माइलस्टोन, दीवारों, पिलरों पर लिखाई व रंग रोगन कर चमकाया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग और एनएच ने गड्ढों को पाट दिया है.
विधानसभा सत्र के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल महोदय की बाइट pic.twitter.com/XIhHXUVDdU
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 20, 2024
गढ़वाल आईजी केएस नगन्याल ने ली पुलिस की ब्रीफिंग: सुरक्षा को लेकर भराड़ीसैंण में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने पुलिस की ब्रीफिंग ली. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अपने दायित्वों का पालन करें और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चौकस रहें. उन्होंने सुरक्षा के नजरिए से संभावित चुनौतियों पर भी चर्चा की और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी तत्परता के साथ तैनात रहें.
विधानसभा सत्र के लिए नियुक्त किए गए पुलिस बल: अपर पुलिस अधीक्षक 4, पुलिस उपाधीक्षक 14, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष 27, उपनिरीक्षक 35, महिला उपनिरीक्षक 16, अपर उपनिरीक्षक 31, मुख्य आरक्षी 92, आरक्षी 291, महिला आरक्षी 40, यातायात निरीक्षक 1, यातायात उपनिरीक्षक 5, यातायात मुख्य आरक्षी 12, यातायात आरक्षी 31, पीएसी 5 कंपनी, 1 प्लाटून और डेढ़ सेक्शन व फायर यूनिट 9 नियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
- गैरसैंण विधानसभा सत्र में पटल पर रखे जाएंगे ये नियमावली और विधेयक, अनुपूरक बजट भी होगा पेश
- गैरसैंण में मानसून सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर, लोगों में नहीं दिख रहा उत्साह, जानें क्या है वजह
- गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 21 अगस्त से होगा शुरू
- मानसून सत्र से पहले 'गुलाबी' हो रहा गैरसैंण, बिछाई जा रही टाइल्स, भरे जा रहे सड़कों के गढ्ढे