पटना : बिहार में लोकसभा के 40 सीटों में से चार सीटों पर पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभा जमुई और नवादा में हो चुकी है. दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल के नेता शामिल हुए थे. वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार लोकसभा सीटों में रोड शो करने वाले हैं.
12 को औरंगाबाद, 13 को गया में रोड शो : पहले सीएम नीतीश कुमार का 9 अप्रैल को गया में रोड शो होना था. पर, ईद के कारण इसे बढ़ाकर अब 13 अप्रैल को गया में रोड शो मुख्यमंत्री करेंगे. वहीं 12 अप्रैल को औरंगाबाद में रोड शो करेंगे. पहले चरण में जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. वैसे चारो लोकसभा में से जेडीयू का एक भी सीट नहीं है.
पहले चरण में 4 सीटों पर मतदान : एनडीए में हम के उम्मीदवार जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार जीतन राम मांझी के लिए 13 अप्रैल को रोड शो करेंगे. वहीं औरंगाबाद में बीजेपी के सुशील कुमार एनडीए की उम्मीदवार हैं नीतीश कुमार 12 अप्रैल को सुशील कुमार के लिए रोड शो करेंगे. जमुई में लोजपा रामविलास के अरुण भारती और नवादा में बीजेपी के विवेक ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं.
विशेष रथ है तैयार : जेडीयू के विधान पार्षद संजय गांधी के अनुसार रोड शो की तैयारी हो रही है. दोनों टेंटेटिव डेट तय किया गया है. पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री एक विशेष रथ में रोड शो करेंगे. रथ भी बनकर तैयार है. कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से रथ को लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें :-