पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मधुबनी और सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम मधुबनी के हरलाखी प्रखंड के उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान उमगांव में बीजेपी कैंडिडेट अशोक यादव के लिए वोट मांगेंगे. वहीं सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के राज बाग मैदान में जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के लिए प्रचार करेंगे. 11 मई से मुख्यमंत्री लगातार जनसभा कर रहे हैं. दो दिनों में उन्होंने 4 जनसभा की है.
मधुबनी-सीतामढ़ी में नीतीश कुमार की रैली: पटना में रविवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भी नीतीश कुमार शामिल हुए थे. हालांकि आज प्रधानमंत्री के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में आयोजित रैली में शामिल नहीं होंगे. वह मधुबनी और सीतामढ़ी में एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.
40 से अधिक सभा कर चुके हैं सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 40 से अधिक जनसभा कर चुके हैं तो वहीं पांच रोड शो भी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ भी कार्यक्रम कर चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने दो वर्चुअल संवाद भी किया है.
5वें, छठे और 7वें चरण के लिए प्रचार तेज: आपको बताएं कि बिहार में आज चौथे चरण की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, मुंगेर और बेगूसराय में वोटिंग हो रही है. चौथे चरण के चुनाव के बाद तीन चरण का चुनाव और बच जाएगा. सीतामढ़ी और मधुबनी में पांचवें चरण में चुनाव होना है. इसलिए अब एनडीए के नेताओं की ओर से पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए ताकत लगाई जा रही है.
रैली के मामले में तेजस्वी सबसे आगे: मुख्यमंत्री भी पिछले तीन दिनों से लगातार जनसभा कर रहे हैं. वैसे तो मुख्यमंत्री पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कम जनसभा कर रहे हैं लेकिन 4 दिनों के रेस्ट के बाद सीएम ने 11 मई से जनसभा शुरू की है. जनसभा करने के मामले में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी नेताओं पर भारी पड़ रहे हैं. बिहार में डेढ़ सौ के करीब उनकी जनसभा होने वाली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ-साथ जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी जनसभा के मामले में शतक लगाने के करीब हैं.