ETV Bharat / state

'एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा पटना का बापू टावर', सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण स्थल का लिया जायजा - CM Inspected Bapu Tower

Bapu Tower In Patna: बिहार के पटना में 129 करोड़ की लागत से बापू टावर का निर्माण हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर रविवार को निर्माण स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एक महीने में टावर बनकर तैयार हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 3:15 PM IST

पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से बापू टावर पटना का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी थे. अधिकारियों की टीम के साथ सीएम ने निर्माण की पूरी जानकारी ली. बापू टावर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि बहुत जल्द इसका निर्माण हो जाएगा.

'एक महीने में निर्माण हो जाएगा': नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों को काम करने में थोड़ी देरी हो रही है. हालांकि सीएम बराबर निरीक्षण करने के लिए आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर इस टावर को बना दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि 'एक महीने बाद सब काम कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद इसका उद्घाटन करेंगे.'

निर्माण संबंधी जानकारी लेते सीएम नीतीश कुमार
निर्माण संबंधी जानकारी लेते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

129 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माणः बापू टावर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 129 करोड़ की लागत से गर्दनीबाग के इलाके में बापू टावर का निर्माण हो रहा है. बापू टावर की प्रदर्शनी गैलरी में लगने वाली मूर्तियां और कलाकृतियों का निर्माण अहमदाबाद की फैक्ट्री में करायी गयी है. 42 करोड़ की लागत से गांधी जी और बिहार के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जा रही है.

बापू टावर का बड़ा हिस्सा ग्रीन एरियाः बापू टावर के आयताकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सजाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. गोलाकार भवन की बाहरी दीवार में 42000 किलो तांबे की परत लगाई गई है. दीवार पर लगने वाला तांबा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के रिएक्शन से इंद्रधनुषी रंगों में बदल रहा है. इससे भवन की खूबसूरती बढ़ गई है. बापू टावर का बड़ा हिस्सा ग्रीन एरिया रहेगा.

पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

फरवरी में होना था उद्घाटनः बापू टावर में महात्मा गांधी से जुड़ी हुई प्रदर्शनी रहेगी. इससे आज के युवा पीढ़ी को गांधी जी के बारे में जानकारी मिल सकेगी. ऐसे तो फरवरी में ही इसके उद्घाटन की चर्चा थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसमें विलंब हुआ है. अब डेढ़ से 2 महीने में इसका उद्घाटन होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः

'2010 का विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 में रिपीट होगा', संजय झा बोले- 'तेजस्वी क्यों 4 सीट पर आ गए?' - Sanjay Jha

'मेरे हाथ में सदा तेरा हाथ रहे', आखिर PM मोदी का हाथ अपने हाथों में लेकर क्या पूछने लगे CM नीतीश ? - PM MODI NALANDA VISIT

'आपने कई बार प्रधानमंत्री जी के पैर पकड़े हैं, एक बार और पैर पकड़कर 9वीं अनुसूची में डलवाइये !' आरक्षण को लेकर तेजस्वी ने सीएम पर कसा तंज - HIGH COURT DECISION

पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से बापू टावर पटना का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी थे. अधिकारियों की टीम के साथ सीएम ने निर्माण की पूरी जानकारी ली. बापू टावर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि बहुत जल्द इसका निर्माण हो जाएगा.

'एक महीने में निर्माण हो जाएगा': नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों को काम करने में थोड़ी देरी हो रही है. हालांकि सीएम बराबर निरीक्षण करने के लिए आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर इस टावर को बना दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि 'एक महीने बाद सब काम कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद इसका उद्घाटन करेंगे.'

निर्माण संबंधी जानकारी लेते सीएम नीतीश कुमार
निर्माण संबंधी जानकारी लेते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

129 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माणः बापू टावर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 129 करोड़ की लागत से गर्दनीबाग के इलाके में बापू टावर का निर्माण हो रहा है. बापू टावर की प्रदर्शनी गैलरी में लगने वाली मूर्तियां और कलाकृतियों का निर्माण अहमदाबाद की फैक्ट्री में करायी गयी है. 42 करोड़ की लागत से गांधी जी और बिहार के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जा रही है.

बापू टावर का बड़ा हिस्सा ग्रीन एरियाः बापू टावर के आयताकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सजाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. गोलाकार भवन की बाहरी दीवार में 42000 किलो तांबे की परत लगाई गई है. दीवार पर लगने वाला तांबा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के रिएक्शन से इंद्रधनुषी रंगों में बदल रहा है. इससे भवन की खूबसूरती बढ़ गई है. बापू टावर का बड़ा हिस्सा ग्रीन एरिया रहेगा.

पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
पटना बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

फरवरी में होना था उद्घाटनः बापू टावर में महात्मा गांधी से जुड़ी हुई प्रदर्शनी रहेगी. इससे आज के युवा पीढ़ी को गांधी जी के बारे में जानकारी मिल सकेगी. ऐसे तो फरवरी में ही इसके उद्घाटन की चर्चा थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसमें विलंब हुआ है. अब डेढ़ से 2 महीने में इसका उद्घाटन होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः

'2010 का विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 में रिपीट होगा', संजय झा बोले- 'तेजस्वी क्यों 4 सीट पर आ गए?' - Sanjay Jha

'मेरे हाथ में सदा तेरा हाथ रहे', आखिर PM मोदी का हाथ अपने हाथों में लेकर क्या पूछने लगे CM नीतीश ? - PM MODI NALANDA VISIT

'आपने कई बार प्रधानमंत्री जी के पैर पकड़े हैं, एक बार और पैर पकड़कर 9वीं अनुसूची में डलवाइये !' आरक्षण को लेकर तेजस्वी ने सीएम पर कसा तंज - HIGH COURT DECISION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.