ETV Bharat / state

'याद है न उस समय क्या क्या होता था?', जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश ने बोला लालू यादव पर हमला - Banka Lok Sabha Seat - BANKA LOK SABHA SEAT

Nitish Kumar In Banka: बिहार के बांका में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया. जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जंगलराज की याद दिलाई. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया
बांका में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 4:00 PM IST

बांका में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया

बांकाः बिहार के बांका में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया. सोमवार को रजौन ब्लॉक मैदान परिसर में जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार कई योजनाओं को गिनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि पहले देखते थे बिहार में कुछ नहीं था. हमारी सरकार आने के बाद बहुत कुछ बदलाव हुआ है. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और जंगलराज को लेकर कई बातें कही.

जंगलराज की दिलाई यादः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 नवंबर से हम सरकार में हैं. तब से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि हमसे पहले जिसकी सरकार थी वह याद है न कोई शाम में नहीं निकलता था. सब रात में घर से निकलने में डरता था. सीएम ने कहा कि अब रात में लड़का लड़की सब साथ में घूमते है. अब कोई डर नहीं है.

"पति-पत्नी का राज था. खुद हटे तो पत्नी को सत्ता दे दी. जंगलराज में कोई घर से नहीं निकलता था. कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था. उन लोगों के जमाने में क्या हालात थे? पहले बेटा को बनाया फिर बेटी को बनाया. उनको सिर्फ परिवार की चिंता है. हम काम करते हैं और वे कमाने की कोशिश करते हैं. " -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

'अब लड़कियां पढ़ रही है': सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब लड़कियां पढ़ रही है. पहले क्या स्थिति थी इसके बारे में सब कोई जानता है. पहले प्रजनन दर अधिक था लेकिन जब लड़कियां पढ़ती है तो प्रजनन दर घटना है. राजद के राज में प्रजनन दर 4.3% था अब 2.9% हो गया है. पहले कितने कम बच्चे और बच्चियां पढ़ते थे. जब कहीं कोई लड़की पढ़ती थी तो पांचवा क्लास के आगे नहीं पढ़ पाती थी. लड़की को पढ़ाने के लिए हमने कितना काम किया. पोषक और साइकिल दी. सीएम ने लालू यादव की इशाका करते हुए कहा कि हमलोग काम करते हैं लेकिन ये लोग कमाने की कोशिश करते हैं.

'खत्म हो रही कांग्रेस': सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी लेकिन आज एक परिवार के लोगों का पार्टी पर कब्जा है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है. सीएम ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहां कि पहले मदरसा की स्थिति क्या थी? पहले हमेशा झगड़ा होता था. जब भाजपा के साथ आए तो कभी हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा नहीं हुआ.

'बिहार में चौमुखी विकास हुआ': नीतीश कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में चौमुखी विकास हुआ है. महिलाओं को पढ़ने लिखने से लेकर नौकरी रोजगार का अवसर दिया गया है. महिलाओं के लिए नौकरियों में 35% आरक्षण दिया गया है. बिहार पुलिस में देश अन्य राज्यों के अनुपात सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल है. तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीने में नौकरी देने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में नौकरियों को देने के लिए उनकी सरकार ने पहले से ही रोड मैप तैयार रखा था.

'10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी': मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने तय कर लिया है कि बिहार सरकार का कार्यकाल खत्म होते होते 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. अभी तक चार लाख लोगों का रोजगार हो गया है. एक लाख का अभी तुरंत होने वाला है. तीन लाख का काम शुरू करवाने वाले हैं. जरूरत पड़ा तो उसके आगे भी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सरकार तत्पर है.

गिरधारी यादव को जिताने की अपीलः सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछली बार आपने गिरधारी यादव को जिताने का काम किया था. इसबार भी आपलोग इन्हें वोट देकर सांसद बनाइए. अभी और विकास होगा. मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय झा, एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी आदि रहे.

यह भी पढ़ेंः

'इतना ज्यादा बाल-बच्चे' पर तेजस्वी यादव ने सामने रख दी नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट, PM मोदी से लेकर CM नीतीश का भी जिक्र - Itna Zyaada Baal Baccha

'लगा कि आपका भाषण बच्चों संग नहीं सुन सकते', VIP चीफ ने 'बाल-बच्चे पैदा करने' वाले बयान पर CM नीतीश को लिखी चिट्ठी - Itna Zyaada Baal Baccha

'राजद और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी'- किशनगंज में नीतीश कुमार ने साधा निशाना - lok sabha election 2024

'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए', नीतीश के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'चुनाव में मुद्दे की बात करनी चाहिए' - LOK SABHA ELECTION 2024

बांका में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया

बांकाः बिहार के बांका में सीएम नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित किया. सोमवार को रजौन ब्लॉक मैदान परिसर में जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार कई योजनाओं को गिनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि पहले देखते थे बिहार में कुछ नहीं था. हमारी सरकार आने के बाद बहुत कुछ बदलाव हुआ है. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और जंगलराज को लेकर कई बातें कही.

जंगलराज की दिलाई यादः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 नवंबर से हम सरकार में हैं. तब से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि हमसे पहले जिसकी सरकार थी वह याद है न कोई शाम में नहीं निकलता था. सब रात में घर से निकलने में डरता था. सीएम ने कहा कि अब रात में लड़का लड़की सब साथ में घूमते है. अब कोई डर नहीं है.

"पति-पत्नी का राज था. खुद हटे तो पत्नी को सत्ता दे दी. जंगलराज में कोई घर से नहीं निकलता था. कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था. उन लोगों के जमाने में क्या हालात थे? पहले बेटा को बनाया फिर बेटी को बनाया. उनको सिर्फ परिवार की चिंता है. हम काम करते हैं और वे कमाने की कोशिश करते हैं. " -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

'अब लड़कियां पढ़ रही है': सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब लड़कियां पढ़ रही है. पहले क्या स्थिति थी इसके बारे में सब कोई जानता है. पहले प्रजनन दर अधिक था लेकिन जब लड़कियां पढ़ती है तो प्रजनन दर घटना है. राजद के राज में प्रजनन दर 4.3% था अब 2.9% हो गया है. पहले कितने कम बच्चे और बच्चियां पढ़ते थे. जब कहीं कोई लड़की पढ़ती थी तो पांचवा क्लास के आगे नहीं पढ़ पाती थी. लड़की को पढ़ाने के लिए हमने कितना काम किया. पोषक और साइकिल दी. सीएम ने लालू यादव की इशाका करते हुए कहा कि हमलोग काम करते हैं लेकिन ये लोग कमाने की कोशिश करते हैं.

'खत्म हो रही कांग्रेस': सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी लेकिन आज एक परिवार के लोगों का पार्टी पर कब्जा है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है. सीएम ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहां कि पहले मदरसा की स्थिति क्या थी? पहले हमेशा झगड़ा होता था. जब भाजपा के साथ आए तो कभी हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा नहीं हुआ.

'बिहार में चौमुखी विकास हुआ': नीतीश कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में चौमुखी विकास हुआ है. महिलाओं को पढ़ने लिखने से लेकर नौकरी रोजगार का अवसर दिया गया है. महिलाओं के लिए नौकरियों में 35% आरक्षण दिया गया है. बिहार पुलिस में देश अन्य राज्यों के अनुपात सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल है. तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीने में नौकरी देने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में नौकरियों को देने के लिए उनकी सरकार ने पहले से ही रोड मैप तैयार रखा था.

'10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी': मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने तय कर लिया है कि बिहार सरकार का कार्यकाल खत्म होते होते 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे. अभी तक चार लाख लोगों का रोजगार हो गया है. एक लाख का अभी तुरंत होने वाला है. तीन लाख का काम शुरू करवाने वाले हैं. जरूरत पड़ा तो उसके आगे भी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सरकार तत्पर है.

गिरधारी यादव को जिताने की अपीलः सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछली बार आपने गिरधारी यादव को जिताने का काम किया था. इसबार भी आपलोग इन्हें वोट देकर सांसद बनाइए. अभी और विकास होगा. मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय झा, एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी आदि रहे.

यह भी पढ़ेंः

'इतना ज्यादा बाल-बच्चे' पर तेजस्वी यादव ने सामने रख दी नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट, PM मोदी से लेकर CM नीतीश का भी जिक्र - Itna Zyaada Baal Baccha

'लगा कि आपका भाषण बच्चों संग नहीं सुन सकते', VIP चीफ ने 'बाल-बच्चे पैदा करने' वाले बयान पर CM नीतीश को लिखी चिट्ठी - Itna Zyaada Baal Baccha

'राजद और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी'- किशनगंज में नीतीश कुमार ने साधा निशाना - lok sabha election 2024

'इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए', नीतीश के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'चुनाव में मुद्दे की बात करनी चाहिए' - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.