पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 2 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. 29 जुलाई को अंतिम बार कैबिनेट की बैठक हुई थी. उसके बाद 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो गया, जिस वजह से मंत्रिपरिषद की बैठक नहीं हो पाई. वहीं, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लू से पीड़ित हो गए. उसके कारण भी दूसरे सप्ताह भी कैबिनेट की बैठक नहीं हुई. अब 2 सप्ताह बाद यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
19 जुलाई की आखिरी बार बैठक: 2 सप्ताह पहले 19 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर लगी थी. बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 की स्वीकृति दी गयी है. जिसमें फिल्म निर्माता को अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के रूप में 2 करोड़ से लेकर 4 करोड़ तक की राशि दी जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. पंचायत निर्माण कार्य मैन्युअल की स्वीकृति भी दी गयी थी, जिसमें निविदा के माध्यम से ही पंचायत में अब काम कराया जा सकेगा.
इन फैसलों पर लगी मुहर: वहीं, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत नालंदा में 560 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 56 करोड़ 61 लाख 3000 की और कैमूर में भी 560 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 58 करोड़ 17 लाख 99 हजार रुपए की स्वीकृति दी गयी थीं. वहींस BH सीरीज के वाहनों के मोटर वाहन कर की अवधि एकमुश्त 14 वर्ष निर्धारित करने के लिए बिहार मोटर वाहन करा रोपन अधिनियम 1994 में संशोधन की भी स्वीकृति दी गयी थी. इसी तरह के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे.
मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक: अब दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक पर सबकी नजर होगी कि नीतीश सरकार नौकरी-रोजगार सहित क्या बड़ा फैसला लेती है? 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान से संबोधन भी करने वाले हैं. मुख्यमंत्री यदि कोई बड़ी घोषणा करेंगे तो उसकी भी स्वीकृति कैबिनेट से ली जा सकती है. कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. सभी संबंधित विभागों को तैयारी करने के लिए निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: