पंचकूला : हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है जिसके बाद बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवाद दौरा करने का बड़ा फैसला लिया है.
धन्यवाद दौरा करेंगे हरियाणा सीएम : हरियाणा में जीत की हैट्रिक से बीजेपी काफी ज्यादा उत्साहित है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी 18 दिसंबर को पंचकूला के कालका से धन्यवाद दौरे की शुरुआत करेंगे. वे सबसे पहले कालका पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताएंगे. फिर पूरा हरियाणा नापते हुए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया जाएगा. 18 दिसंबर से शुरू होने वाले इस दौरे के लिए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सभी हलकों में संयोजक भी नियुक्त कर डाले हैं. हालांकि अभी फिलहाल हरियाणा के 11 विधानसभा क्षेत्रों में ही कार्यक्रम तय किए गए हैं. जल्द ही बाकी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम भी तय कर लिए जाएंगे.
धन्यवाद दौरे का शेड्यूल : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कालका पहुंचेंगे और जनता का आभार जताएंगे. फिर 19 दिसंबर को कैथल के पुंडरी में कार्यक्रम होगा. इसके बाद 22 दिसंबर को हिसार के उकलाना में धन्यवाद दौरा होगा. फिर 23 दिसंबर को करनाल के इंद्री और कुरुक्षेत्र के पेहवा में ये दौरा होगा. फिर 25 दिसंबर को रेवाड़ी के कोसली में ये कार्यक्रम रहेगा. इसके बाद 26 दिसंबर को करनाल के असंध और गुरुग्राम के सोहना, फिर 27 दिसंबर को हिसार के नलवा और महेंद्रगढ़, 29 दिसंबर को जींद के नरवाना विधानसभा क्षेत्र में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट, बोले - 'झुकेगा नहीं साला', देखिए कैसे झूमे फैन्स
ये भी पढ़ें : शिमला से ज्यादा ठंडा हुआ हरियाणा, पहाड़ी हवाओं से कांपे लोग, 17 शहरों में शीतलहर का येलो अलर्ट