हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इतिहास रच दिया. बीजेपी ने हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाई है. इसी के साथ प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने वाली भाजपा पहली पार्टी बन गई है. वहीं, हरियाणा में मिली शानदार जीत से सीएम नायब सैनी गदगद नजर आ रहे हैं. चुनाव में मिली बंपर जीत पर खुशी जताते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा गोहाना की जलेबी पूरे देश में मशहूर है. आप सभी को जलेबी जरूर खिलाएंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 49 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है. वहीं, हरियाणा में मिले बंपर जीत पर सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर जनता का आभार जताया है.
गोहाना की जलेबी पूरे देश में मशहूर हैं आप सभी को जरूर खिलाएंगे। pic.twitter.com/pGJtxM91ct
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 8, 2024
एक्स मीडिया पर पोस्ट में सीएम सैनी ने लिखा, "हरियाणा की समस्त देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं को सादर नमस्कार. हरियाणा के हमारे लोग बेहद परिपक्व हैं और हमारा लोकतंत्र भी उतना ही परिपक्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम पर विश्वास जताते हुए हमारे 2 करोड़ 80 लाख परिवारजनों ने तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाई है. मैं अपने सभी परिवारजनों का विनम्रता से आभार व्यक्त करता हूं".
हरियाणा की समस्त देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं को सादर नमस्कार।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 8, 2024
हरियाणा के हमारे लोग बेहद परिपक्व हैं और हमारा लोकतंत्र भी उतना ही परिपक्व है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों और कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम पर विश्वास जताते हुए हमारे 2 करोड़ 80 लाख परिवारजनों ने… pic.twitter.com/R3iQ9dHQCJ
सीएम सैनी ने कहा, "राजनीति हमारे लिए केवल सेवा का एक माध्यम है. मैं समस्त हरियाणा वासियों को आश्वस्त करता हूं कि हमेशा की तरह आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में उपस्थित रहूँगा. जनता का विश्वास हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और हम इस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे. हमारा हरियाणा स्वस्थ, खुशहाल और विकसित बने इस संकल्प के साथ सदैव प्रयासरत रहेंगे. पुनः आप सबके प्यार, स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद के लिए हार्दिक आभार प्रकट करता हूं."
भाजपा तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है। pic.twitter.com/UZtSrsZRUt
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 8, 2024
हरियाणा का हृदय से आभार!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
वहीं, हरियाणा में मिले भाजपा को शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा, "हरियाणा का हृदय से आभार. भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे".
ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानिए हरियाणा के हॉट सीटों का हाल, किसे मिली जीत, किसे मिली हार
ये भी पढ़ें: 'धाकड़ गर्ल' ने चुनावी 'दंगल' में लहराया जीत का परचम, 6 हजार वोटों के अंतर से जीतीं विनेश फोगाट