ETV Bharat / state

नूंह बस हादसे पर सीएम नायब सैनी ने जताया दुख, कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी घायलों से की मुलाकात - Nuh Bus Accident Update - NUH BUS ACCIDENT UPDATE

Nuh Bus Accident Update: हरियाणा के सीएम ने नूंह बस हादसे पर दुख जताया है. इसके अलावा हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने अस्तपाल जाकर घायलों से मुलाकात की.

Nuh Bus Accident Update:
Nuh Bus Accident Update: (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 1:15 PM IST

नूंह बस हादसे पर सीएम नायब सैनी ने जताया दुख, कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी घायलों से की मुलाकात (Etv Bharat)

नूंह: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई थी. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. नूंह में हुए बस हादसे पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दुख जताया है. इसके अलावा गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी घायलों से मुलाकात की.

सीएम नायब सैनी जताया दुख: सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर सीएम नायब सैनी ने लिखा "तावडू में केएमपी हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है. नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है. प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है. इस दुखद हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है. उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति"

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शोक व्यक्त किया: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी बस हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा "कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना से हुए हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति"

राज बब्बर ने की घायलों से मुलाकात: हादसे के बाद से राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में घायलों से मिलने के लिए राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राज बब्बर ने इस हादसे के चलते नूंह विधानसभा में होने वाले तकरीबन डेढ़ दर्जन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.

कांग्रेस उम्मीदवार ने रद्द किए चुनावी कार्यक्रम: कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा कि बेहद दुखद हादसा है. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जान गंवाई है. 9 लोगों की जान गई है. जिनमें 6 महिला 3 पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा 20 लोग मेडिकल कॉलेज नलहड़ में इलाज करने के लिए पहुंचे हैं. जिनमें तीन को मामूली चोट होने के चलते छुट्टी दे दी गई. 17 लोगों में से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें दिल्ली सफदरजंग एवं अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है.

इसके अलावा सीएलपी उप नेता एवं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई है. अगर वो बस नहीं रुकवाते तो हादसा और ज्यादा भयानक हो सकता था.

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने भी घायलों का हाल जाना और कहा कि ये दुखद घटना है. पीड़ित परिवारों की जलपान से लेकर खानपान और जरूरी मदद की जा रही है. वाहनों से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. ठीक उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी मरीजों व उनके तीमारदारों की सेवा में जुटी हुई है. इसके अलावा पूर्व विधायक एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन की पत्नी नसीमा ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.

राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि अब तक उनके अस्पताल में नौ लोगों के शव मोर्चरी में आ चुके हैं. इसके अलावा कुल 20 लोग आए हैं, जिनमें से 17 लोगों की एमएलसी कटी है. तीन को मामूली चोट आई थी. 17 घायलों में से दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 9 लोग जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे, वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग - Fire In Bus in Haryana

नूंह बस हादसे पर सीएम नायब सैनी ने जताया दुख, कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी घायलों से की मुलाकात (Etv Bharat)

नूंह: कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई थी. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. नूंह में हुए बस हादसे पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दुख जताया है. इसके अलावा गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने भी घायलों से मुलाकात की.

सीएम नायब सैनी जताया दुख: सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर सीएम नायब सैनी ने लिखा "तावडू में केएमपी हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है. नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है. प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है. इस दुखद हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है. उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति"

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शोक व्यक्त किया: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी बस हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा "कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटना से हुए हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति"

राज बब्बर ने की घायलों से मुलाकात: हादसे के बाद से राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में घायलों से मिलने के लिए राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राज बब्बर ने इस हादसे के चलते नूंह विधानसभा में होने वाले तकरीबन डेढ़ दर्जन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.

कांग्रेस उम्मीदवार ने रद्द किए चुनावी कार्यक्रम: कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने कहा कि बेहद दुखद हादसा है. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जान गंवाई है. 9 लोगों की जान गई है. जिनमें 6 महिला 3 पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा 20 लोग मेडिकल कॉलेज नलहड़ में इलाज करने के लिए पहुंचे हैं. जिनमें तीन को मामूली चोट होने के चलते छुट्टी दे दी गई. 17 लोगों में से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें दिल्ली सफदरजंग एवं अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है.

इसके अलावा सीएलपी उप नेता एवं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ग्रामीणों ने बस में सवार लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई है. अगर वो बस नहीं रुकवाते तो हादसा और ज्यादा भयानक हो सकता था.

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने भी घायलों का हाल जाना और कहा कि ये दुखद घटना है. पीड़ित परिवारों की जलपान से लेकर खानपान और जरूरी मदद की जा रही है. वाहनों से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. ठीक उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी मरीजों व उनके तीमारदारों की सेवा में जुटी हुई है. इसके अलावा पूर्व विधायक एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन की पत्नी नसीमा ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.

राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि अब तक उनके अस्पताल में नौ लोगों के शव मोर्चरी में आ चुके हैं. इसके अलावा कुल 20 लोग आए हैं, जिनमें से 17 लोगों की एमएलसी कटी है. तीन को मामूली चोट आई थी. 17 घायलों में से दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 9 लोग जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे, वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग - Fire In Bus in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.