नूंह: हरियाणा के सीएम नायब सैनी रविवार को नूंह पहुंचे. जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक मेवात में वोट लिए और काम कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस ने यहां सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का डर दिखाया है. सीएम ने कहा कि मेवाती 2014 और 2024 में अंतर देंखे. हमारी सरकार ने मेवात में सबका साथ-सबका विश्वास में काम किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने मेवात की नहरों में और घरों में पानी पहुंचाने का काम किया है.
कांग्रेस पर नायब सैनी का निशाना: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि देश जानना चाहता है कि कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया, जबकि बीजेपी के संकल्प पत्र पर हर वर्ग के विकास की बात और योजनाएं हैं. बीजेपी के शासन में मेवात विकास की पटरी पर आगे दौड़ रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में मेवात ने 48 फीसदी वृद्धि की. नीति आयोग की रैकिंग में हम आज तीसरे नंबर पर है. 2014 में नूंह में केवल 22 स्कूल थे. लेकिन बीजेपी शासन में स्कूलों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है.
राव इंद्रजीत ने गिनाए विकास कार्य: वहीं, इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मेवात के लिए हमारा परिवार (बीजेपी) हमेशा साथ रहा है. सरकार ने मेवात के विकास को लेकर काम किया है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मेवात से गुजर रहा है. यह मेवात के विकास जुड़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में मेवात को और भी विकास की पटरी पर लाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नूंह- अलवर नेशनल हाईवे 248 ए जल्द फोरलेन बनने वाला है. इलाके की जनता इस चुनाव में उनका साथ दे और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाए.