चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से मैदान में डटी हुई है. राज्य में पहले 1 अक्टूबर को मतदान होना था, हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी. अब प्रदेश में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं, प्रदेश में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब नामांकन प्रक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अब हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी नामांकन दाखिल करने की तारीख का ऐलान कर दिया है.
नायब सैनी दाखिल करेंगे नामांकन: सीएम सैनी ने कहा कि लोगों का प्यार और समर्थन जिस तरह से मिल रहा है तो मैं कह सकता हूं कि बीजेपी राज्य में बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लाडवा से वे 10 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम ने करनाल की जनता का आभार जताया है, उन्होंने कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद करनाल वासियों ने दिया उसके लिए उनका आभारी हूं और उनको दिल से प्रणाम करता हूं.
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says, " after seeing the love and support of people i can say that bjp will form the government for the third term with the majority in the state...i will file my nomination on the 10th." (07.09) https://t.co/kBxaqR1gvp pic.twitter.com/bIVquayQg8
— ANI (@ANI) September 7, 2024
'करनाल के लोगों का आभार': अब लाडवा के लोगों का समर्थन और प्यार मिलेगा. सीएम ने कहा कि करनाल मेरा घर है. वहां के लोगों को आगे भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देंगे. करनाल को कभी ये महसूस नहीं होने देंगे कि करनाल सीएम सिटी नहीं है. ये सीएम सिटी के रूप में ही करनाल आगे बढ़ेगा. सीएम ने कहा कि आज वे अपनी दीदी रेनू बाला जी के यहां चाय पीने आए थे. जब भी मेरा मन करता है मैं घर पर आ जाता हूं.
लाडवा में सैनी की पकड़ मजूबत: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल की बजाय अब लाडवा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. यानी पार्टी ने सैनी को नई सीट से चुनाव लड़ाने का दांव खेला है. हालांकि सैनी के लिए ये इलाका नया नहीं है. सीएम बनने से पहले वे कुरुक्षेत्र से सांसद थे और लाडवा सीट भी कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आती है. नायब सैनी की जाटलैंड में मजबूत पकड़ मानी जाती है और वे ओबीसी नेता है. फिलहाल सैनी की सीट बदलने के पीछे कई चर्चाएं तेज है.