ETV Bharat / state

रेवाड़ी बॉयलर ब्लास्ट के घायलों से मिले सीएम नायब सैनी, रोहतक PGI में चल रहा है इलाज - Nayab Saini in Rohtak PGI

Rewari Boiler Blast Accident: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को रोहतक पीजीआई अस्पताल का दौरा किया और रेवाड़ी बॉयलर ब्लास्ट में घायल कर्मचारियों का हाल चाल जाना. इस दौरान सीएम ने कहा कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जायेगी.

Rewari Boiler Blast Accident
Rewari Boiler Blast Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 8:31 PM IST

रोहतक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को पीजीआई रोहतक पहुंचे. सीएम ने रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा की एक फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में घायल कर्मचारियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से इन कर्मचारियों का हालचाल जाना. नायब सैनी के दौरे के दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी उनके साथ मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने पीजीआईएमएस के अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें. सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. मुख्यमंत्रीने कहा कि सभी जल्द स्वस्थ हों ऐसी कामना करते हैं.

गौरतलब है कि रेवाड़ी की एक फैक्ट्री में 16 मार्च को बॉयलर फटने से करीब 39 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये थे. इनमें 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत गई थी. 18 कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. वहीं कई लोग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे में मरने वाले सभी कर्मचारी यूपी के रहने वाले हैं. इस मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने 2 दिन पहले ही कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एक घायल कर्मचारी के मुताबिक जिस समय बॉयलर फटा, उस समय कंपनी का इमरजेंसी गेट बंद था. मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को शिवाजी कॉलोनी में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर के निधन पर शोक जताया. दोनों नेताओं ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.

ये भी पढ़ें:

रोहतक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को पीजीआई रोहतक पहुंचे. सीएम ने रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा की एक फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में घायल कर्मचारियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से इन कर्मचारियों का हालचाल जाना. नायब सैनी के दौरे के दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी उनके साथ मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने पीजीआईएमएस के अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें. सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. मुख्यमंत्रीने कहा कि सभी जल्द स्वस्थ हों ऐसी कामना करते हैं.

गौरतलब है कि रेवाड़ी की एक फैक्ट्री में 16 मार्च को बॉयलर फटने से करीब 39 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये थे. इनमें 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत गई थी. 18 कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. वहीं कई लोग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे में मरने वाले सभी कर्मचारी यूपी के रहने वाले हैं. इस मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने 2 दिन पहले ही कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एक घायल कर्मचारी के मुताबिक जिस समय बॉयलर फटा, उस समय कंपनी का इमरजेंसी गेट बंद था. मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को शिवाजी कॉलोनी में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर के निधन पर शोक जताया. दोनों नेताओं ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.