ETV Bharat / state

राजस्व बढ़ाने की कवायद में मध्य प्रदेश सरकार, रजिस्ट्री को लेकर बड़ा आदेश, खत्म होगा ये अंतर - CM order On Land Registry

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 5:13 PM IST

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने की बात कही. साथ ही सीएम ने प्रदेश में रजिस्ट्री को लेकर भी अहम आदेश दिए हैं.

CM ORDER ON LAND REGISTRY
मध्य प्रदेश में रजिस्ट्री को लेकर मुख्यमंत्री का अहम आदेश (ETV Bharat)

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए निर्देश दिए हैं. सीएम ने भूमि के वास्तविक मूल्य और रजिस्ट्री की दर को लेकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें अंतर नहीं होना चाहिए. प्रदेश के जिन स्थानों पर जमीन की दरों में असमानता है, उसे ठीक किया जाए. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व बढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों में अपनाए गए बेहतर कदमों को अपनाते हुए मध्य प्रदेश के हिसाब से रणनीति बनाई जाए.

भूमियों पर अतिक्रमण न हो

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के राजस्व प्राप्तियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आबकारी से जुड़ी गतिविधियों में राजस्व हानि रोकने और नियमानुसार सामग्री का विक्रय हो, इसके लिए औचक निरक्षण की कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा. प्रदेश में राजस्व, धर्मस्व सहित अन्य विभागों की जमीनों को चिन्हित किया जाए और यह निश्चित किया जाए कि इन भूमियों पर अतिक्रमण न हो.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटीज में मिलेगी पायलट ट्रेनिंग की डिग्री-डिप्लोमा, इस मामले में नंबर वन बनेगा एमपी

एमपी सरकार का किसानों को बंपर बोनस का वादा, सीएम मोहन यादव का ऐलान, नहीं बंद होगी फायदे वाली स्कीम्स

अतिक्रमण की भूमियों का उपयोग राजस्व प्राप्ति में करें

जहां भी अतिक्रमण की शिकायतें हैं, उन्हें हटाया जाए. ऐसी भूमि इसका उपयोग राजस्व प्राप्ति में हो सकता है, उसका विकास कर बेहतर उपयोग किया जाए.
अवैध खनन पर रोक लगाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'खनिज संपदा पर निगरानी के लिए नई तकनीक का उपयोग किया जाए और नाकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए. खनन के लिए आवंटित निर्धारित क्षेत्र में ही खनन किया जाए. इसके लिए लगातार निगरानी की जाए. निगरानी के लिए ड्रोन और सेटेलाइन सर्वे का भी उपयोग किया जाए. प्रदेश में खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ाने के लिए नीति बनाने के भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए निर्देश दिए हैं. सीएम ने भूमि के वास्तविक मूल्य और रजिस्ट्री की दर को लेकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें अंतर नहीं होना चाहिए. प्रदेश के जिन स्थानों पर जमीन की दरों में असमानता है, उसे ठीक किया जाए. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व बढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों में अपनाए गए बेहतर कदमों को अपनाते हुए मध्य प्रदेश के हिसाब से रणनीति बनाई जाए.

भूमियों पर अतिक्रमण न हो

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के राजस्व प्राप्तियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आबकारी से जुड़ी गतिविधियों में राजस्व हानि रोकने और नियमानुसार सामग्री का विक्रय हो, इसके लिए औचक निरक्षण की कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा. प्रदेश में राजस्व, धर्मस्व सहित अन्य विभागों की जमीनों को चिन्हित किया जाए और यह निश्चित किया जाए कि इन भूमियों पर अतिक्रमण न हो.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटीज में मिलेगी पायलट ट्रेनिंग की डिग्री-डिप्लोमा, इस मामले में नंबर वन बनेगा एमपी

एमपी सरकार का किसानों को बंपर बोनस का वादा, सीएम मोहन यादव का ऐलान, नहीं बंद होगी फायदे वाली स्कीम्स

अतिक्रमण की भूमियों का उपयोग राजस्व प्राप्ति में करें

जहां भी अतिक्रमण की शिकायतें हैं, उन्हें हटाया जाए. ऐसी भूमि इसका उपयोग राजस्व प्राप्ति में हो सकता है, उसका विकास कर बेहतर उपयोग किया जाए.
अवैध खनन पर रोक लगाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'खनिज संपदा पर निगरानी के लिए नई तकनीक का उपयोग किया जाए और नाकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए. खनन के लिए आवंटित निर्धारित क्षेत्र में ही खनन किया जाए. इसके लिए लगातार निगरानी की जाए. निगरानी के लिए ड्रोन और सेटेलाइन सर्वे का भी उपयोग किया जाए. प्रदेश में खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ाने के लिए नीति बनाने के भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 14, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.