रांचीः हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी. फिलहाल उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में रखा गया है.
बता दें कि बुधवार को लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर के उन्हें ईडी ऑफिस में रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन को दोपहर बाद ईडी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इससे पहले तमाम तैयारियां की जा रही हैं. ईडी के अधिकारी और अधिवक्ता तैयारी कर रहे हैं. अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट के तमाम जरूरी कागजात तैयार किए जा रहे हैं. कोर्ट से रिमांड की मांग की जाएगी. हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद जमीन घोटाला मामले में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी देर रात तक ईडी ऑफिस में ही थीं. देर रात डॉक्टरों की टीम भी ईडी ऑफिस पहुंची.
बता दें कि पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को हिरासत में लिया गया. हिरासत में ही वो राजभवन पहुंचे. इससे पहले उन्होंने सत्ताधारी विधायकों से मुलाकात की. इससे पहले बुधवार को ईडी की टीम ने उनसे लगभग सात घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान दिल्ली आवास में बरामद हुए पैसे के बारे में पूछा. वहीं 28 और 29 जनवरी की गतिविधियों के बारे में भी उनसे जानकारी मांगी गई. बड़गाई में जमीन खरीद मामले में भी सीएम से सवाल पूछे गए.
पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को हिरासत में रखने के लिए पहले दीनदयाल नगर में कैंप जेल बनाया गया था, बाद में उन्हें सीधे ईडी दफ्तर ले जाया गया. जहां उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची. जांच के लिए मेडिकल टीम भी पहुंची थी.
ये भी पढ़ेंः
1972 के बाद पहली बार सोरेन परिवार से बाहर गई झामुमो की राजनीति, जानिए चंपई सोरेन को क्यों बनाया सीएम
हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार, चंपई सोरेन ने किया दावा, शपथ के लिए राजभवन से बुलावे का इंतजार