ETV Bharat / state

ईडी की पूछताछ के बाद बोले हेमंत- जो सरकार को कबाड़ेगा, वह खुद कबड़ जाएगा, पहली गोली खुद खाने को हैं तैयार - hemant statement cm house

CM Hemant Soren warned BJP. ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का समय आ गया है.

CM Hemant Soren warned BJP
CM Hemant Soren warned BJP
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 10:47 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

रांची: देश की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री के आवास पर ईडी की टीम पूछताछ करने पहुंची. इस दौरान झामुमो के कार्यकर्ता सीएम आवास से होकर जाने वाली सड़क के दोनों छोर पर जम रहे. ईडी की टीम के वापस लौटते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और आने वाली संभावित चुनौतियों से संघर्ष के लिए एक तरीके से बिगुल फूंक दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है कि कोई उखाड़ कर फेंक दे. इसको जनता ने बनाया है, जो कबाड़ेगा, वह खुद कबड़ जाएगा.

'हर लड़ाई में सबसे पहले हेमंत सोरेन रहेगा खड़ा': सीएम हेमंत ने कहा कि इस राज्य पर गलत नजर रखने वालों को, हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि हम लोगों के सामने राजनीतिक चुनौतियां हैं. आप सभी गांव में जाकर बताएं कि कैसे यहां के आदिवासी और मूलवासियों की खनिज संपदा और जल, जंगल, जमीन को लूटने की साजिश चल रही है. इस पर बड़े घरानों की नजर है. आपकी जेब काटकर, उनकी जेब भरने की कोशिश हो रही है. इस षड्यंत्र को हम लोग झारखंड में पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आपकी हर लड़ाई में हेमंत सोरेन सबसे पहले खड़ा रहेगा.

'पहली गोली खुद खाने को तैयार': मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन से सरकार बनी है, उसी दिन से भी विपक्ष के लोग सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. इनके षड्यंत्र के जाल को कुतर-कुतर कर हम आगे बढ़ रहे हैं. अब समय आ गया है जब हम लोग इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोग घबराइए मत, डटकर हौसला बुलंद रखिए. नेतृत्वकर्ता खुद पहले गोली खाएगा. उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से आप लोगों का साथ मिला है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.

यह भी पढ़ें: रांची जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ, सीएम ने कहा- जल्द ठोकेंगे ताबूत में आखिरी कील

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म, मुख्यमंत्री आवास से निकले ईडी के अधिकारी

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन का दर्ज करेगी बयान, मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी संख्या में मौजूद रहेंगे नेता-कार्यकर्ता

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

रांची: देश की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री के आवास पर ईडी की टीम पूछताछ करने पहुंची. इस दौरान झामुमो के कार्यकर्ता सीएम आवास से होकर जाने वाली सड़क के दोनों छोर पर जम रहे. ईडी की टीम के वापस लौटते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और आने वाली संभावित चुनौतियों से संघर्ष के लिए एक तरीके से बिगुल फूंक दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है कि कोई उखाड़ कर फेंक दे. इसको जनता ने बनाया है, जो कबाड़ेगा, वह खुद कबड़ जाएगा.

'हर लड़ाई में सबसे पहले हेमंत सोरेन रहेगा खड़ा': सीएम हेमंत ने कहा कि इस राज्य पर गलत नजर रखने वालों को, हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि हम लोगों के सामने राजनीतिक चुनौतियां हैं. आप सभी गांव में जाकर बताएं कि कैसे यहां के आदिवासी और मूलवासियों की खनिज संपदा और जल, जंगल, जमीन को लूटने की साजिश चल रही है. इस पर बड़े घरानों की नजर है. आपकी जेब काटकर, उनकी जेब भरने की कोशिश हो रही है. इस षड्यंत्र को हम लोग झारखंड में पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आपकी हर लड़ाई में हेमंत सोरेन सबसे पहले खड़ा रहेगा.

'पहली गोली खुद खाने को तैयार': मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन से सरकार बनी है, उसी दिन से भी विपक्ष के लोग सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. इनके षड्यंत्र के जाल को कुतर-कुतर कर हम आगे बढ़ रहे हैं. अब समय आ गया है जब हम लोग इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोग घबराइए मत, डटकर हौसला बुलंद रखिए. नेतृत्वकर्ता खुद पहले गोली खाएगा. उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से आप लोगों का साथ मिला है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.

यह भी पढ़ें: रांची जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ, सीएम ने कहा- जल्द ठोकेंगे ताबूत में आखिरी कील

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म, मुख्यमंत्री आवास से निकले ईडी के अधिकारी

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन का दर्ज करेगी बयान, मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी संख्या में मौजूद रहेंगे नेता-कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.