ETV Bharat / state

सत्ता में आए तो हर परिवार को देंगे एक लाख रुपए, सदन में बोले सीएम हेमंत, विपक्ष ने कहा- बाय-बाय - CM Hemant Soren in Assembly

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में जहां एक तरफ अपनी उपब्धियां गिनवाईं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

CM HEMANT SOREN IN ASSEMBLY
सदन में सीएम हेमंत सोरेन (JVS TV)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 9:45 PM IST

रांची: मानसून सत्र के अंतिम दिन एक ओर राजधानी रांची झमाझम बारिश से बेहाल रही तो दूसरी ओर सदन के भीतर जमकर राजनीति के ओले गिरे. खासकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों के बीच जमकर खींचतान हुई. भाजपा विधायक सरकार की नाकामियों को गिना रहे थे तो सीएम हेमंत सोरेन उपलब्धियां.

करीब आधे घंटे के संबोधन के दौरान सीएम ने एक बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि अगली बार हमारी सरकार आई तो हर जरूरतमंद परिवारों को एक लाख रु देंगे. हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. अर्थव्यवस्था को संभालने में फेल होने का आरोप लगाया. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अग्निवीर का भी मसला उठाया. उन्होंने कहा कि शहीद होने वाले अग्निवीर परिवार के एक सदस्य को नौकरी और अनुग्रह राशि भी दी जाएगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करने वाले इन लोगों ने राज्य के कई जिलों में सरकारी जमीन पर भाजपा का दफ्तर खोल दिया है. मुझ पर जमीन हड़पने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया. जबकि ये लोग खुद जमीन लूट रहे हैं. उन्होंने असम के सीएम को भी घेरा. कहा कि वहां बाढ़ से लोग परेशान हैं. मदद के तौर पर झारखंड सरकार ने दो करोड़ रुपए भी दिए. लेकिन वहां के सीएम झारखंड में आकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से डेमोग्राफी चेंज की बात की जा रही है. यह देखना केंद्र सरकार का काम है. सीएम ने पूछा कि रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो की डेमोग्राफी को किसने बदल दिया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए भाजपा ने तमाम हथकंडे अपनाए. इस काम में सीबीआई, ईडी, कोर्ट और राजभवन तक का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद इस कार्यकाल में राज्य सरकार ने जो काम कर दिए हैं उसे ये लोग कई दशक में पूरा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि वह 5 लाख युवाओं को नौकरी देने में भी सफल होते अगर वह 5 माह तक जेल में ना रहे होते. इसके बावजूद प्राइवेट सेक्टर में एक लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाई.

मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की महिलाओं को हर माह सरकार 1000 रु देगी. जिस घर में तीन महिलाएं होंगी वहां हर माह 3000 हजार रु पहुंचेंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चुनाव से पहले जरूरतमंद महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर भी होने लगेंगे.

सीएम ने भाजपा के अयोध्या सीट हारने पर चुटकी लेते हुए वेल में सरकार बाय-बाय के नारे लगा रहे भाजपा विधायकों से कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में आप लोग में से ज्यादातर विधायक दोबारा जीतकर यहां नहीं आ पाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को आधा शीशा दिखाया है बाकी हिस्सा विधानसभा चुनाव में दिख जाएगा.

सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जेएसएलपीएस को 600 करोड़ दिया जबकि हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए जेएसएलपीएस को 10000 करोड़ दिया. पारा शिक्षक के मानदेय में 50% का इजाफा किया. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय में 50% इजाफा किया. पिछड़ों को 27% आरक्षण देना चाहते थे लेकिन उसे भी रोक दिया. केंद्र सरकार ने मनरेगा के पैसे घटा दिए, किसानों के पैसे घटा दिए. पीएम आवास का पैसा देना बंद कर दिया.

सीएम हेमंत सोरेन शाम 5:51 पर जैसे ही अपना वक्तव्य प्रस्तुत करने के लिए खड़े हुए तो मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक वेल में आ गए. उसी वक्त सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल की ओर बढ़े लेकिन सीएम के इशारे करने पर सभी रुक गए. एक तरफ सीएम अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे तो दूसरी तरफ भाजपा के विधायक 2019 के चुनाव से पहले किए गए वादों को पढ़कर सुना रहे थे. पूरा सदन हेमंत सरकार हाय-हाय और बाय-बाय के नारों से गूंजता रहा. लेकिन सीएम का संबोधन समाप्त होने और स्पीकर द्वारा पंचम झारखंड विधानसभा के अनिश्चितकालीन स्थगन की घोषणा के बाद दोनों पक्ष के विधायक एक दूसरे से हाथ मिलाते भी नजर आए.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन गिनाई उपलब्धियां, कहा- जेल नहीं गया होता तो पांच लाख नौकरियां दे चुका होता - Hemant soren in Jharkhand Assembly

सरयू राय ने उठाया फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार पद नियुक्ति का मामला, स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप - MLA Saryu Rai

रांची: मानसून सत्र के अंतिम दिन एक ओर राजधानी रांची झमाझम बारिश से बेहाल रही तो दूसरी ओर सदन के भीतर जमकर राजनीति के ओले गिरे. खासकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों के बीच जमकर खींचतान हुई. भाजपा विधायक सरकार की नाकामियों को गिना रहे थे तो सीएम हेमंत सोरेन उपलब्धियां.

करीब आधे घंटे के संबोधन के दौरान सीएम ने एक बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि अगली बार हमारी सरकार आई तो हर जरूरतमंद परिवारों को एक लाख रु देंगे. हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. अर्थव्यवस्था को संभालने में फेल होने का आरोप लगाया. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अग्निवीर का भी मसला उठाया. उन्होंने कहा कि शहीद होने वाले अग्निवीर परिवार के एक सदस्य को नौकरी और अनुग्रह राशि भी दी जाएगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करने वाले इन लोगों ने राज्य के कई जिलों में सरकारी जमीन पर भाजपा का दफ्तर खोल दिया है. मुझ पर जमीन हड़पने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया. जबकि ये लोग खुद जमीन लूट रहे हैं. उन्होंने असम के सीएम को भी घेरा. कहा कि वहां बाढ़ से लोग परेशान हैं. मदद के तौर पर झारखंड सरकार ने दो करोड़ रुपए भी दिए. लेकिन वहां के सीएम झारखंड में आकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से डेमोग्राफी चेंज की बात की जा रही है. यह देखना केंद्र सरकार का काम है. सीएम ने पूछा कि रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो की डेमोग्राफी को किसने बदल दिया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए भाजपा ने तमाम हथकंडे अपनाए. इस काम में सीबीआई, ईडी, कोर्ट और राजभवन तक का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद इस कार्यकाल में राज्य सरकार ने जो काम कर दिए हैं उसे ये लोग कई दशक में पूरा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि वह 5 लाख युवाओं को नौकरी देने में भी सफल होते अगर वह 5 माह तक जेल में ना रहे होते. इसके बावजूद प्राइवेट सेक्टर में एक लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाई.

मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की महिलाओं को हर माह सरकार 1000 रु देगी. जिस घर में तीन महिलाएं होंगी वहां हर माह 3000 हजार रु पहुंचेंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चुनाव से पहले जरूरतमंद महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर भी होने लगेंगे.

सीएम ने भाजपा के अयोध्या सीट हारने पर चुटकी लेते हुए वेल में सरकार बाय-बाय के नारे लगा रहे भाजपा विधायकों से कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में आप लोग में से ज्यादातर विधायक दोबारा जीतकर यहां नहीं आ पाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को आधा शीशा दिखाया है बाकी हिस्सा विधानसभा चुनाव में दिख जाएगा.

सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जेएसएलपीएस को 600 करोड़ दिया जबकि हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए जेएसएलपीएस को 10000 करोड़ दिया. पारा शिक्षक के मानदेय में 50% का इजाफा किया. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय में 50% इजाफा किया. पिछड़ों को 27% आरक्षण देना चाहते थे लेकिन उसे भी रोक दिया. केंद्र सरकार ने मनरेगा के पैसे घटा दिए, किसानों के पैसे घटा दिए. पीएम आवास का पैसा देना बंद कर दिया.

सीएम हेमंत सोरेन शाम 5:51 पर जैसे ही अपना वक्तव्य प्रस्तुत करने के लिए खड़े हुए तो मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक वेल में आ गए. उसी वक्त सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल की ओर बढ़े लेकिन सीएम के इशारे करने पर सभी रुक गए. एक तरफ सीएम अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे तो दूसरी तरफ भाजपा के विधायक 2019 के चुनाव से पहले किए गए वादों को पढ़कर सुना रहे थे. पूरा सदन हेमंत सरकार हाय-हाय और बाय-बाय के नारों से गूंजता रहा. लेकिन सीएम का संबोधन समाप्त होने और स्पीकर द्वारा पंचम झारखंड विधानसभा के अनिश्चितकालीन स्थगन की घोषणा के बाद दोनों पक्ष के विधायक एक दूसरे से हाथ मिलाते भी नजर आए.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन गिनाई उपलब्धियां, कहा- जेल नहीं गया होता तो पांच लाख नौकरियां दे चुका होता - Hemant soren in Jharkhand Assembly

सरयू राय ने उठाया फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार पद नियुक्ति का मामला, स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप - MLA Saryu Rai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.