ETV Bharat / state

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों संग की श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा, कहा-श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें विशेष ध्यान - CM Hemant Soren

Shravani Mela in Deoghar.देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष फोकस करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

CM Hemant Soren Meeting In Deoghar
देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा करते सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 10:30 PM IST

देवघरः श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को देवघर में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने देवघर श्रावणी मेले की तैयारी की जानकारी ली और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

देवघर में बयान देते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका रखें विशेष ध्यानः सीएम

बैठक के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि श्रावणी मेले में देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखें. जो श्रद्धालु पूजा करने देवघर आ रहे हैं, वो सुरक्षित अपने घर जाएं इसको लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सचिव अजय कुमार,सचिव अरवा राजकमल,सचिव मनोज कुमार,डीजीपी,संथाल परगना के आयुक्त एलसी डाडेल,डीसी विशाल सागर,डीआईजी संजीव कुमार, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग,डीडीसी नवीन कुमार,एनडीसी शैलेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

अमित शाह की टिप्पणी पर सीएम ने कही ये बात

वहीं रांची में भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल सीएम हेमंत सोरेन ने बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी तरह की राजनीतिक बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है. समय आने पर जवाब दिया जाएगा.

बताते चलें कि बैठक के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के संग देवघर बैद्यनाथ मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन देवघर के सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक देवघर जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक की.

झामुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव तैयारी की जानकारी ली

बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर और संथाल परगना के झामुमो कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी संग बाबा धाम में की पूजा, राज्यवासियों के बेहतर भविष्य की कामना - CM Hemant Soren

श्रावणी मेले को लेकर दुमका में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक, आपराधिक गतिविधियों पर कसा जाएगा नकेल - Shravani Mela 2024

श्रावणी मेला सुरक्षा: देवघर, दुमका में 14 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - Shravani Mela Security

देवघर नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र का किया निरीक्षण, कांवरिया पथ को लेकर दिए निर्देश

देवघरः श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को देवघर में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने देवघर श्रावणी मेले की तैयारी की जानकारी ली और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

देवघर में बयान देते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका रखें विशेष ध्यानः सीएम

बैठक के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि श्रावणी मेले में देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखें. जो श्रद्धालु पूजा करने देवघर आ रहे हैं, वो सुरक्षित अपने घर जाएं इसको लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सचिव अजय कुमार,सचिव अरवा राजकमल,सचिव मनोज कुमार,डीजीपी,संथाल परगना के आयुक्त एलसी डाडेल,डीसी विशाल सागर,डीआईजी संजीव कुमार, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग,डीडीसी नवीन कुमार,एनडीसी शैलेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

अमित शाह की टिप्पणी पर सीएम ने कही ये बात

वहीं रांची में भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल सीएम हेमंत सोरेन ने बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी तरह की राजनीतिक बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है. समय आने पर जवाब दिया जाएगा.

बताते चलें कि बैठक के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के संग देवघर बैद्यनाथ मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन देवघर के सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक देवघर जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक की.

झामुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव तैयारी की जानकारी ली

बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर और संथाल परगना के झामुमो कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी संग बाबा धाम में की पूजा, राज्यवासियों के बेहतर भविष्य की कामना - CM Hemant Soren

श्रावणी मेले को लेकर दुमका में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक, आपराधिक गतिविधियों पर कसा जाएगा नकेल - Shravani Mela 2024

श्रावणी मेला सुरक्षा: देवघर, दुमका में 14 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - Shravani Mela Security

देवघर नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र का किया निरीक्षण, कांवरिया पथ को लेकर दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.