ETV Bharat / state

मैट्रिक-इंटर टॉपर को सम्मान-सीएम के हाथों सम्मान पाकर गदगद हुए विद्यार्थी, जानिए क्या कहा

रांची में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को सम्मानित किया. वहीं 76 लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 6:53 PM IST

CM Hemant Soren honored toppers of Matric and Intermediate in program organized in Ranchi
सम्मानित करते सीएम और मंत्री (ईटीवी भारत)

रांचीः मैट्रिक और इंटरमीडिएट में इस साल टॉपर बने 97 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सम्मानित किया. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जैक, आईसीएसई और सीबीएसई के स्टेट टॉपर को तीन-तीन लाख रुपए, सेकंड टॉपर को 2-2 लाख रुपए और थर्ड टॉपर को एक-एक लाख रुपया के चेक के साथ लैपटॉप और एक स्मार्टफोन दिया गया. शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की मौजूदगी में झारखंड के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों और टॉपर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमलोग हर साल सम्मान राशि देने का काम करते हैं. यह सम्मान राशि नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि है, जिससे बच्चे पैसे के अभाव में शिक्षा से दूर ना हो सके. उन्होंने कहा कि पहले यह सीमित था मगर बाद में सभी विषयों खासकर इंटर आर्ट्स, साइंस, वाणिज्य फैकल्टी में भी टॉपर बने छात्र छात्राओं को यह दिया जाता है.

रांची में सम्मान समारोह का आयोजन (ईटीवी भारत)

वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले लॉ एक्सक्युटिव को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप राज्य सरकार के अभिन्न अंग हैं. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां से सरकार प्रतिवर्ष उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजती है. सीएम ने कहा कि विदेश में उच्च शिक्षा के लिए वर्तमान समय में 25 विद्यार्थियों को भेजा जाता है, इसे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

  • मुख्यमंत्री के हाथों मिला 76 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
  • नियुक्ति पत्र पानेवालों में एक्सक्युटिव इंजीनियर-04,
  • असिस्टेंट इंजीनियर-21,लॉ एक्सक्युटिव-35, स्कूल मैनेजर-04, झारखंड भवन नई दिल्ली के लिए सहायक प्रोटोकॉल ऑफिसर और प्रोटोकॉल सहायक रांची शामिल हैं.
  • विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण स्थान पाने वाले 60 स्कूलों के प्राचार्य को सम्मानित किया गया.
  • नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर चाईबासा के खूंटपानी, बोकारो के नवाडीह और दुमका के मसलिया में विद्यालय भवन का ऑनलाइन हुआ शिलान्यास

2023 और 2024 के टॉपर को एक साथ मिला सम्मान

झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2023 और 2024 के टॉपर्स को एक साथ सम्मानित किया गया. 2023 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट में कुल 54 और 2024 में 43 विद्यार्थी स्टेट टॉपर्स की श्रेणी में शामिल हैं. इस तरह से कुल 97 विद्यार्थियों को सम्मानित करने का काम किया गया. टॉपर्स के अलावा झारखंड ओलंपियाड 2023 के विजेता छात्र-छात्राओं को भी एक-एक लैपटॉप दिया गया.

इस मौके पर विद्यालय प्रमाणीकरण में गोल्ड श्रेणी में आने वाले 60 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इधर मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए छात्रों की खुशी देखते ही बन रही थी. 2023 में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक में 99.4% लाकर स्टेट टॉपर बनी दीक्षिता काफी खुश दिखी. मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि आगे यह सफर जारी रहेगा. इधर जैक बोर्ड से इंटर परीक्षा 2024 में स्टेट टॉपर बनी जीनत परवीन कहती हैं कि उनका लक्ष्य यूपीएससी क्रैक करना है.

ये भी पढ़ेंः

जैक की 21वीं सालगिरहः इस साल के स्टेट टॉपर्स को किया गया सम्मानित - Jac honored state topper

रांचीः मैट्रिक और इंटरमीडिएट में इस साल टॉपर बने 97 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सम्मानित किया. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जैक, आईसीएसई और सीबीएसई के स्टेट टॉपर को तीन-तीन लाख रुपए, सेकंड टॉपर को 2-2 लाख रुपए और थर्ड टॉपर को एक-एक लाख रुपया के चेक के साथ लैपटॉप और एक स्मार्टफोन दिया गया. शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की मौजूदगी में झारखंड के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों और टॉपर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमलोग हर साल सम्मान राशि देने का काम करते हैं. यह सम्मान राशि नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि है, जिससे बच्चे पैसे के अभाव में शिक्षा से दूर ना हो सके. उन्होंने कहा कि पहले यह सीमित था मगर बाद में सभी विषयों खासकर इंटर आर्ट्स, साइंस, वाणिज्य फैकल्टी में भी टॉपर बने छात्र छात्राओं को यह दिया जाता है.

रांची में सम्मान समारोह का आयोजन (ईटीवी भारत)

वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले लॉ एक्सक्युटिव को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप राज्य सरकार के अभिन्न अंग हैं. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां से सरकार प्रतिवर्ष उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजती है. सीएम ने कहा कि विदेश में उच्च शिक्षा के लिए वर्तमान समय में 25 विद्यार्थियों को भेजा जाता है, इसे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

  • मुख्यमंत्री के हाथों मिला 76 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
  • नियुक्ति पत्र पानेवालों में एक्सक्युटिव इंजीनियर-04,
  • असिस्टेंट इंजीनियर-21,लॉ एक्सक्युटिव-35, स्कूल मैनेजर-04, झारखंड भवन नई दिल्ली के लिए सहायक प्रोटोकॉल ऑफिसर और प्रोटोकॉल सहायक रांची शामिल हैं.
  • विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण स्थान पाने वाले 60 स्कूलों के प्राचार्य को सम्मानित किया गया.
  • नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर चाईबासा के खूंटपानी, बोकारो के नवाडीह और दुमका के मसलिया में विद्यालय भवन का ऑनलाइन हुआ शिलान्यास

2023 और 2024 के टॉपर को एक साथ मिला सम्मान

झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2023 और 2024 के टॉपर्स को एक साथ सम्मानित किया गया. 2023 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट में कुल 54 और 2024 में 43 विद्यार्थी स्टेट टॉपर्स की श्रेणी में शामिल हैं. इस तरह से कुल 97 विद्यार्थियों को सम्मानित करने का काम किया गया. टॉपर्स के अलावा झारखंड ओलंपियाड 2023 के विजेता छात्र-छात्राओं को भी एक-एक लैपटॉप दिया गया.

इस मौके पर विद्यालय प्रमाणीकरण में गोल्ड श्रेणी में आने वाले 60 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इधर मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए छात्रों की खुशी देखते ही बन रही थी. 2023 में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक में 99.4% लाकर स्टेट टॉपर बनी दीक्षिता काफी खुश दिखी. मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि आगे यह सफर जारी रहेगा. इधर जैक बोर्ड से इंटर परीक्षा 2024 में स्टेट टॉपर बनी जीनत परवीन कहती हैं कि उनका लक्ष्य यूपीएससी क्रैक करना है.

ये भी पढ़ेंः

जैक की 21वीं सालगिरहः इस साल के स्टेट टॉपर्स को किया गया सम्मानित - Jac honored state topper

Last Updated : Oct 8, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.