रांची/साहिबगंज: 28 जून को जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पहला सरकारी कार्यक्रम राजमहल में आयोजित हुआ लेकिन उनका बॉडी लैंग्वेज बदला बदला सा नजर आया. संबोधन नपा तुला था. कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं सुनने को मिला. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि गंगा विलास क्रूज योजना निरंतर चले तो अच्छा रहेगा. साथ ही साहिबगंज में बने अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल में पसरे सन्नाटे की ओर ध्यान खींचा. बंदरगाह के कुशल संचालन की भी बात की.
दूसरा कार्यक्रम बरहेट ग्रिड सब-स्टेशन और द्विपथ लिलो संचरण लाइन के उद्घाटन से जुड़ा था. यहां उन्होंने संथाली भाषा में अपनी बातें कही. विपक्ष पर हमले के तौर पर सीएम ने सिर्फ इतना कहा कि विपक्षी हमेशा काम में बाधा डालते रहे हैं. जेल में भी डाल दिया. इनका एक ही काम है हिन्दू-मुस्लिम करना. ऐसा करते-करते लोकसभा चुनाव में इनके दो-चार दांत झड़ गये. विस चुनाव में यही जारी रहा तो झंडा ढोने वाले भी नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अब बहुत हद तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. 200 यूनिट बिजली फ्री हो गई है. मानिकचक पुल का भी शिलान्यास होगा.
आज साहेबगंज के बरहेट में 132/32 केवी ग्रिड सब-स्टेशन तथा 132 केवी संचरण लाइन के उद्घाटन एवं अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ। आज यहां सिर्फ बिजली ग्रिड सब-स्टेशन और संचरण लाइन का उद्घाटन ही नहीं हुआ है बल्कि राज्य के हमारे गरीब, गुरबा लोगों के लिए बड़ी सौगात… pic.twitter.com/gTZQHrsiOc
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 22, 2024
सीएम हेमंत ने कहा कि इस जिला की बदौलत कई लोग अरबपति बन गये और यहां के लोग समस्याओं से ग्रसित होते चले गये. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि पूर्व के 14 माह के कार्यकाल के दौरान मेगा लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास किया था. कुछ दिन चला, फिर बंद हो गया. अब जानकारी ले रहा हूं कि बंद क्यों पड़ा है. अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं है. गंगा से हो रहे कटाव की भी बात की. कहा कि कई क्षेत्रों में बोल्डर भी डलवाए थे. उन्होंने अधिकारियों को कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे आने की वजह से सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढे भर दिए गए हैं.
आज राजमहल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 22, 2024
राज्य में 21 से 50 वर्ष से कम आयु की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाली माताओं-बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मान देने के लिए आपकी झारखण्डी सरकार द्वारा… pic.twitter.com/655UciqBRQ
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि शिवगादी मंदिर पर जलार्पण के लिए लोगों को सैकड़ों सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. वहां तक पहुंचने के लिए रोप-वे के निर्माण को लेकर मंथन किया जाएगा. उन्होने कहा कि इस राज्य में 21 साल से 49 साल तक की सभी महिलाओं को सम्मान राशि राज्य सरकार देगी. बहुत जल्द शुरू होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम. कैंप लगाकर फॉर्म भरवाने का काम शुरू होगा. चाई जाति की मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आग्रह करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांकेतिक रूप से आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभुकों को चेक, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों को चेक, अबुआ आवास योजना के लाभुकों को चेक और सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के चेक सौंपा. इस दौरान मंच पर राजमहल से भाजपा विधायक अनंत ओझा और सांसद विजय हांसदा मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-