देवघरः श्रावणी मेला से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को देवघर पहुंचे. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में बने विभिन्न मंदिरों में देवताओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया.
यहां पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार-बार पूजा करने पहुंच चुके हैं और आने वाले समय में भी पूजा करने आते रहेंगे. आज मंदिर परिसर में पूजा कर उन्होंने देश के राज्य के और जनमानस के बेहतर भविष्य की कामना की है. मंदिर में पंडों के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न करवाई गयी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने से पहले मंदिर परिसर में पूजा की सारी व्यवस्था कर ली गई थी. मुख्य पुजारी और मंदिर प्रबंधन के लोगों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ताकि मुख्यमंत्री के आने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो सके. मुख्यमंत्री को पूजा करने वाले पंडित झारखंडी बाबा ने कहा कि पहले संकल्प पूजा हुआ और फिर उसके बाद भगवान भोलेनाथ के गर्भ गृह में जाकर मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी प्रभु का आशीर्वाद लिया.
जय बाबा बैद्यनाथ!
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 20, 2024
हर हर महादेव! pic.twitter.com/EKcy8I7b4d
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने के बाद आम श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर भी जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के सारे इंतजाम कर रखा था. बाबा धाम में पूजा करने के बाद सीएम जिला के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस बैठक करेंगे. श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे, साथ ही कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे.
इसे भी पढे़ं- नये गेटअप में सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना संग मां बगलामुखी मंदिर में नवाया शीश - HEMANT IN NEW GETUP