भीलवाड़ा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर स्वच्छता ही सेवा व मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया. उन्होंने भीलवाड़ा के दो नवनियुक्त कार्मिकों और उनके माता-पिता से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने उनके माता-पिता ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और नवनियुक्त कार्मिक ने कहा कि ऐसे सम्मान से हमारा आत्मबल बढ़ेगा. नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में जिला स्तरीय आयोजन में जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार, जिले के विधायक, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और नवनियुक्त कार्मिक मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नव नियुक्त एएनएम हीना प्रजापत और पशु चिकित्सक लविश सोडाणी से वर्चुअल संवाद किया. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पशु चिकित्सक डॉ लविश सोडाणी से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि आज आपको नियुक्ति पत्र मिला है. कैसा लग रहा है? इस पर सोडाणी ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है. क्या आपकी शादी हो गई है? इस पर डॉक्टर ने कहा कि शादी नहीं हुई है. अब आपकी जल्द शादी हो जाएगी. घर जाकर आप अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना. क्योंकि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही हम आगे बढ़ते हैं. आप पशुओं के डॉक्टर बने हैं, तो बेजुबां पशुओं की अच्छी सेवा करनी है.
सम्मान से कार्मिकों को मिलेगा संबल: एएनएम हिना प्रजापत ने कहा कि मेरे पिता मिट्टी के बर्तन बनाते हैं. हिना के मम्मी-पापा भी कैंपस में मौजूद होने पर सीएम ने कहा कि तुरंत मम्मी-पापा को बुलाएं, मैं उनको भी नमस्कार करूंगा. हिना के पिता ने सीएम का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अब मेरी बेटी सरकारी नौकरी लग गई है. इसके लिए आपका आभार, क्योंकि बेटी पढ़ेगी तो दो परिवारों का नाम रोशन करेगी. वहीं हिना ने सीएम को बताया कि हम दो बहने हैं. दोनों बहनों का सरकारी नौकरी में चयन हुआ है. हिना ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों का सम्मान किया जा रहा है, इससे हम कार्मिकों को संबल मिलेगा. कार्मिकों को राजकीय सेवा के साथ ही जनता की सेवा की प्रेरणा मिलेगी.