देहरादून: केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नति ग्राम अभियान को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन को भी मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. जिसे अब विंटर सेशन में संसद में पेश किया जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट में मंजूर हुये प्रस्तावों पर उत्तराखंड सीएम धामी ने खुशी व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नति ग्राम अभियान को मंजूरी मिलने पर सीएम धामी ने कहा इस कल्याणकारी निर्णय से जनजातीय समाज के जीवन-स्तर में सकारात्मक बदलाव और समृद्धि आएगी. साथ ही सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से भी जनजातीय भाई-बहन और अधिक सशक्त होंगे. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक धर्म एवं समाज के लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
63,000 से अधिक गांवों में रहने वाले 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी भाई-बहनों के उत्थान हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा " प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नति ग्राम अभियान" को मंजूरी देना अत्यंत सराहनीय कदम है।
इस कल्याणकारी निर्णय से…<="" p>— pushkar singh dhami (@pushkardhami) September 18, 2024
वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा ' पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने की दिशा में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक देश-एक चुनाव' के प्रस्ताव को मंजूरी दिया जाना स्वागत योग्य निर्णय है. 'एक राष्ट्र एक चुनाव' से चुनाव में लगने वाले सरकारी धन व समय की बचत होगी. इसका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत संरचना जैसे विकास कार्यों में अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami tweets, " approval of the proposal of 'one country - one election' by the union cabinet towards making indian democracy more strong and effective under the able leadership of respected prime minister modi is a welcome decision. 'one… pic.twitter.com/MQhRHd8XdN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2024
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद पहली बार 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की बात कही थी. सरकार का कहना है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर खर्च का बोझ कम होगा. पीएम मोदी ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की वकालत करते हुए कहा था कि बार-बार चुनाव से देश के विकास में रुकावट आती है.