हल्द्वानी: आज हल्द्वानी शहर बीजेपी के बड़े नेताओं से भरा हुआ है. दरअसल आज नैनीताल-उधमसिंह नगर से पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का नामांकन है. उनके नामांकन के लिए बीजेपी के बड़े नेता शहर में जुटे हुए हैं. सीएम धामी भी मंगलवार से हल्द्वानी में हैं.
अजय भट्ट के नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी रखा. सीएम धामी ने हल्द्वानी में पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं और ऑफिस स्टाफ के साथ मुलाकात की. उनका हालचाल लिया और होली की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को एक अभियान की तरह लेने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी हर एक नागरिक तक पहुंचाएं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं के लाभार्थियों से विशेष रूप से मिलने को कहा.
सीएम धामी आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो इस दौरान वो भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य के घर पहुंच गए. जीवन चंद्र आर्य को होली की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही सीएम धामी ने कुशलता भी पूछी. सीएम धामी ने जीवन चंद्र आर्य से परिजनों का हालचाल भी जाना. उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष से चुनाव रणनीति पर भी बात की. अभी नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर क्या माहौल चल रहा है, इसके बारे में भी जाना. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य सीएम को अजय भट्ट की बड़ी जीत के प्रति आश्वस्त किया. गौरतलब है कि अजय भट्ट नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 2019 में भी जीते थे. तब उन्होंने कांग्रेस के हरीश रावत को बुरी तरह हराया था.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: आज नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख, BJP से एक और कांग्रेस के 4 प्रत्याशी भरेंगे पर्चा - Lok Sabha Election 2024