ETV Bharat / state

केंद्रीय वन मंत्री से मिले CM धामी, एयरपोर्ट एक्सपेंशन के लिए वन भूमि ट्रांसफर का किया अनुरोध - CM Dhami met Union Minister - CM DHAMI MET UNION MINISTER

CM Dhami Met Union Ministe उत्तराखंड योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर दिल्ली में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की. सीएम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन को लेकर वन भूमि का ट्रांसफर करने का अनुरोध किया.

CM Dhami Met Union Ministe
केंद्रीय वन मंत्री से मिले CM धामी (PHOTO- UTTARAKHAND INFORMATION DEPARTMENT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 8:06 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में करीब 70 फीसदी वन क्षेत्र है. ऐसे में प्रदेश में विकास कार्यों के लिए हर साल बड़े पैमाने पर वन भूमि का हस्तांतरण किया जाता है. इसके साथ ही तमाम योजनाओं और परियोजनाओं के लिए वन भूमि हस्तांतरण किए जाने को लेकर केंद्रीय वन मंत्रालय से भी अनुमति लेनी होती है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में मुलाकात की. केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन को लेकर वन भूमि का ट्रांसफर करने समेत अन्य योजनाओं और परियोजनाओं के लिए वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों को अनुमोदन का अनुरोध किया.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले तीन दिन से दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं. इसी क्रम में सीएम धामी ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर उन्हें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का दोबारा दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही वन मंत्री से कहा कि मौजूदा समय में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन का कार्य चल रहा है. जौलीग्रांट के आस-पास के क्षेत्रों की कुल 96.2182 हेक्टेयर भूमि में से 87.0815 हेक्टेयर भूमि वन विभाग का भी अधिग्रहण किया जाना है.

इस संबंध में नैनीताल हाईकोर्ट, पहले ही राज्य सरकार के पक्ष में निर्णय पारित कर चुका है. ऐसे में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन को वन विभाग की 87.0815 हेक्टेयर भूमि, नागरिक विभाग को हस्तांतरण करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे में वन मंत्रालय भी इसपर अनुमोदन प्रदान कर दे. साथ ही सीएम ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू (नेपाल) के लिए वायुयान सेवा संचालित किए जाने के लिए टेंडर की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जिसके चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की कार्रवाई के लिए इस भूमि की जरूरत है. वन भूमि अधिग्रहण और कब्जे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सीएम ने केंद्रीय वन मंत्री से ये भी अनुरोध किया कि उत्तराखंड की भौगोलिक, सामरिक महत्व और पर्वतीय क्षेत्र में आम जनमानस को मूलभूत सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर भारत सरकार के उपक्रमों की ओर से परियोजना संचालित की जा रही है. जिसके तहत गैर वानिकी परियोजना के लिए पहले की तरह ही राज्य में उपलब्ध ‘अधिसूचित अवनत वन भूमि’ में क्षतिपूरक वृक्षारोपण किए जाने और इन सभी कार्यों के लिए चल रहे वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया जाए.

इसके अलावा, रुद्रप्रयाग जिले के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के तहत चोपता (तल्लानागपुर) में साल 2014 से राजकीय पॉलिटेक्निक चोपता का संचालन किराये के भवन में किया जा रहा है. जिसको देखते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक चोपता की स्थापना के लिए पहले भी राजस्व ग्राम कुंडा दानकोट में चयनित दो हेक्टेयर वन भूमि को हस्तांतरण करने का अनुरोध किया. क्योंकि राजकीय पॉलिटेक्निक, चोपता की स्थापना के लिए इस क्षेत्र में कहीं भी गैर वन भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में राजकीय पॉलिटेक्निक, चोपता की स्थापना के लिए चयनित वन भूमि करीब 08 सालों से संस्था को हस्तांतरित न होने के चलते संस्था का संचालन किराये के भवन में किया जा रहा है, जिससे संस्थान के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः चमोली-पिथौरागढ़ में पांच ग्लेशियर झीलों से बड़ा खतरा, स्टडी और पंचर करने के लिए एक्सपर्ट होंगे रवाना

देहरादूनः उत्तराखंड में करीब 70 फीसदी वन क्षेत्र है. ऐसे में प्रदेश में विकास कार्यों के लिए हर साल बड़े पैमाने पर वन भूमि का हस्तांतरण किया जाता है. इसके साथ ही तमाम योजनाओं और परियोजनाओं के लिए वन भूमि हस्तांतरण किए जाने को लेकर केंद्रीय वन मंत्रालय से भी अनुमति लेनी होती है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में मुलाकात की. केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन को लेकर वन भूमि का ट्रांसफर करने समेत अन्य योजनाओं और परियोजनाओं के लिए वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों को अनुमोदन का अनुरोध किया.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले तीन दिन से दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं. इसी क्रम में सीएम धामी ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर उन्हें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का दोबारा दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही वन मंत्री से कहा कि मौजूदा समय में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन का कार्य चल रहा है. जौलीग्रांट के आस-पास के क्षेत्रों की कुल 96.2182 हेक्टेयर भूमि में से 87.0815 हेक्टेयर भूमि वन विभाग का भी अधिग्रहण किया जाना है.

इस संबंध में नैनीताल हाईकोर्ट, पहले ही राज्य सरकार के पक्ष में निर्णय पारित कर चुका है. ऐसे में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन को वन विभाग की 87.0815 हेक्टेयर भूमि, नागरिक विभाग को हस्तांतरण करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे में वन मंत्रालय भी इसपर अनुमोदन प्रदान कर दे. साथ ही सीएम ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू (नेपाल) के लिए वायुयान सेवा संचालित किए जाने के लिए टेंडर की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जिसके चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की कार्रवाई के लिए इस भूमि की जरूरत है. वन भूमि अधिग्रहण और कब्जे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एक्सपेंशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

सीएम ने केंद्रीय वन मंत्री से ये भी अनुरोध किया कि उत्तराखंड की भौगोलिक, सामरिक महत्व और पर्वतीय क्षेत्र में आम जनमानस को मूलभूत सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर भारत सरकार के उपक्रमों की ओर से परियोजना संचालित की जा रही है. जिसके तहत गैर वानिकी परियोजना के लिए पहले की तरह ही राज्य में उपलब्ध ‘अधिसूचित अवनत वन भूमि’ में क्षतिपूरक वृक्षारोपण किए जाने और इन सभी कार्यों के लिए चल रहे वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया जाए.

इसके अलावा, रुद्रप्रयाग जिले के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के तहत चोपता (तल्लानागपुर) में साल 2014 से राजकीय पॉलिटेक्निक चोपता का संचालन किराये के भवन में किया जा रहा है. जिसको देखते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक चोपता की स्थापना के लिए पहले भी राजस्व ग्राम कुंडा दानकोट में चयनित दो हेक्टेयर वन भूमि को हस्तांतरण करने का अनुरोध किया. क्योंकि राजकीय पॉलिटेक्निक, चोपता की स्थापना के लिए इस क्षेत्र में कहीं भी गैर वन भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में राजकीय पॉलिटेक्निक, चोपता की स्थापना के लिए चयनित वन भूमि करीब 08 सालों से संस्था को हस्तांतरित न होने के चलते संस्था का संचालन किराये के भवन में किया जा रहा है, जिससे संस्थान के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः चमोली-पिथौरागढ़ में पांच ग्लेशियर झीलों से बड़ा खतरा, स्टडी और पंचर करने के लिए एक्सपर्ट होंगे रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.