ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग से चयनित कैंडिडेट्स को सौंपे गये नियुक्ति पत्र, पहाड़ों में होगी असिस्टेंस प्रोफेसर की तैनाती - CM distributed appointment letters - CM DISTRIBUTED APPOINTMENT LETTERS

लोक सेवा आयोग से चयनित युवाओं को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इसमें 63 अधिशासी अधिकारी और 22 कर एवं राजस्व निरीक्षक, शहरी विकास विभाग का हिस्सा बन गए हैं. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में 68 असिस्टेंस प्रोफेसर शामिल हैं.

Etv Bharat
153 कैंडिडेट्स को सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 3:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए उच्च शिक्षा विभाग में चयनित असिस्टेंस प्रोफेसर, शहरी विकास विभाग के चयनित अधिशासी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गये. आयोग से चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थिति मुख्य सेवा सदन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे.

कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन तीन सालों के कार्यकाल के दौरान करीब साढ़े 15 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही इस साल करीब 4 हज़ार बेसिक शिक्षकों और 1600 एलटी शिक्षकों, 822 लैक्चरार और 635 प्रधानाचार्यों की लोक सेवा आयोग के जरिए नियुक्ति, हर इंटरकालेज में 2500 चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति करने जा रहे हैं. इस साल अकेले शिक्षा विभाग में करीब 11 हज़ार लोगों की नियुक्ति करने जा रहा है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तहत करीब 10 हज़ार पदों पर भर्ती करने जा रहे हैं. लिहाजा, पहली बार इतने बड़े स्तर पर सीधी भर्ती सरकार करने जा रही है.

उच्च शिक्षा में खाली पड़े पदों के लिए लोक सेवा आयोग से 455 लोग चयनित हुए हैं. जिसमे से आज 68 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इन सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को पहाड़ पर तैनाती दी जा रही है. ये सभी अगले पांच साल तक पहाड़ पर ही सेवाएं देंगे. धन सिंह रावत ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके करीब 70 हजार बच्चों का समर्थ पोर्टल के जरिए एडमिशन कराया गया है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत, जो छात्र 70 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करेगा, उसको राज्य सरकार 1500 रुपए हर महीने छात्रवृत्ति और रिसर्च स्कॉलर छात्र को 5000 रुपए प्रति महीना छात्रवृत्ति देगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शहरी विकास विभाग के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आज 63 अधिशासी अधिकारी और 22 कर एवं राजस्व निरीक्षक, शहरी विकास विभाग का हिस्सा बन गए हैं. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में 68 असिस्टेंस प्रोफेसर नियुक्ति हो गये हैं. जिनको नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं. सीएम ने चयनित सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

पढ़ें- UKPSC PCS EXAM 2024 का प्रश्न पत्र देख खुश हो जाएंगे अभ्यर्थी, पूछे जाएंगे उत्तराखंड से जुड़े ज्यादा सवाल - UKPSC PCS Exam 2024

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए उच्च शिक्षा विभाग में चयनित असिस्टेंस प्रोफेसर, शहरी विकास विभाग के चयनित अधिशासी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गये. आयोग से चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थिति मुख्य सेवा सदन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे.

कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन तीन सालों के कार्यकाल के दौरान करीब साढ़े 15 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही इस साल करीब 4 हज़ार बेसिक शिक्षकों और 1600 एलटी शिक्षकों, 822 लैक्चरार और 635 प्रधानाचार्यों की लोक सेवा आयोग के जरिए नियुक्ति, हर इंटरकालेज में 2500 चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति करने जा रहे हैं. इस साल अकेले शिक्षा विभाग में करीब 11 हज़ार लोगों की नियुक्ति करने जा रहा है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तहत करीब 10 हज़ार पदों पर भर्ती करने जा रहे हैं. लिहाजा, पहली बार इतने बड़े स्तर पर सीधी भर्ती सरकार करने जा रही है.

उच्च शिक्षा में खाली पड़े पदों के लिए लोक सेवा आयोग से 455 लोग चयनित हुए हैं. जिसमे से आज 68 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इन सभी असिस्टेंट प्रोफेसर को पहाड़ पर तैनाती दी जा रही है. ये सभी अगले पांच साल तक पहाड़ पर ही सेवाएं देंगे. धन सिंह रावत ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके करीब 70 हजार बच्चों का समर्थ पोर्टल के जरिए एडमिशन कराया गया है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत, जो छात्र 70 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करेगा, उसको राज्य सरकार 1500 रुपए हर महीने छात्रवृत्ति और रिसर्च स्कॉलर छात्र को 5000 रुपए प्रति महीना छात्रवृत्ति देगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शहरी विकास विभाग के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आज 63 अधिशासी अधिकारी और 22 कर एवं राजस्व निरीक्षक, शहरी विकास विभाग का हिस्सा बन गए हैं. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में 68 असिस्टेंस प्रोफेसर नियुक्ति हो गये हैं. जिनको नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं. सीएम ने चयनित सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

पढ़ें- UKPSC PCS EXAM 2024 का प्रश्न पत्र देख खुश हो जाएंगे अभ्यर्थी, पूछे जाएंगे उत्तराखंड से जुड़े ज्यादा सवाल - UKPSC PCS Exam 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.