देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वर्तमान स्थिति है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. सड़कें भी काफी प्रभावित हुई हैं. भारी बारिश के चलते प्रदेश में बनी आपदा जैसे हालात बन गये हैं. हालातों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
LIVE: राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र, देहरादून का औचक निरीक्षण करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 22, 2024
https://t.co/a4cVvUPp9Y
राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी ने प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये कि वो खुद जिलाधिकारियों से समन्वय बना कर रखें. साथ ही नदियों के जलस्तर पर नियमित निगरानी बनाये रखने को भी सीएम धामी ने कहा. मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून जिले से फोन के जरिए बातचीत कर बारिश की स्थिति, सड़कों की स्थिति, विद्युत और पेयजल की उपलब्धता तथा जलभराव के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि भारी बारिश के चलते यातायात बाधित न हो, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में जल्द से जल्द खुलवाया जाये.
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज आईटी पार्क, देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा… pic.twitter.com/2h7S7EaPP8
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 22, 2024
जल भराव की स्थिति में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाये. उन्होंने निर्देश दिये कि नदियों के जल स्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये कि हर जिले की भारी बारिश की स्तिथि पर लगातार नजर बनाए रखें. जिलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें, ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. राज्य के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों, अत्यधिक बारिश और आपदा ग्रस्त वाले इलाकों को लेकर भी विशेष नज़र बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने कहा आपदा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये. साथ ही रिस्पांस टाईम कम से कम रखने पर जोर दिया जाए.