ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में जागतोली दशज्यूला मोहत्सव की धूम, सीएम धामी ने वर्चुअली किया संबोधित - Jagatoli Dashjula Festival

Jagatoli Dashajyula Festival, Jagatoli Dashjula Festival Dhami जागतोली दशज्यूला महोत्सव को सीएम धामी ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड की प्राचीन परंपराओं, मेलों और सांस्कृतिक धरोहरों को याद किया. साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों को भी सराहा.

Jagatoli Dashajyula Festival
रुद्रप्रयाग में जागतोली दशज्यूला मोहत्सव की धूम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 7:15 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जागतोली दशज्यूला महोत्सव की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दशज्यूला का यह क्षेत्र सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षिणिक गतिविधियों का केंद्र एवं प्राचीन परंपराओं, मेलों और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध रहा है. इस क्षेत्र की नैणी चोटी पर विराजमान मां नैणी देवी समस्त उत्तराखंड वासियों की रक्षा करती है.

सीएम धामी ने कहा यह क्षेत्र उत्तराखंड की आस्था, समृद्ध परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्वितीय संगम भी है. पारंपरिक मेले हमारे भीतर धार्मिक ऊर्जा को मजबूत कर हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं. एकता, समर्पण एवं आस्था की भावना को बढ़ाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार की धरा से कहा था कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. राज्य सरकार प्रधानमंत्री के कथन को चरितार्थ करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश को आर्थिक, औद्योगिक और सतत विकास के दृष्टिकोण से देश दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित हर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए प्रदेश के हर वर्ग का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा रहा है. केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम सहित विभिन्न पौराणिक स्थलों के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. केदारनाथ धाम में करीब 2 हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पुनर्निमाण कार्य करवाए जा रहे हैं. बदरीनाथ के मास्टर प्लान पर भी तेजी से कार्य हो रहे हैं. राज्य सरकार चार धाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बना रही है. आपदाओं से निपटने की कोशिश जारी है. जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर लोक गायक गजेन्द्र राणा, पूनम सती व सौरभ मैठाणी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. जिसका दर्शकों ने देर शाम तक भरपूर लुफ्त उठाया.

पढे़ं- एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले सीएम धामी- आपदा से निपटने के लिए 24 घंटे अलर्ट पर सरकार - CM Dhami Exclusive Interview

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जागतोली दशज्यूला महोत्सव की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दशज्यूला का यह क्षेत्र सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षिणिक गतिविधियों का केंद्र एवं प्राचीन परंपराओं, मेलों और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध रहा है. इस क्षेत्र की नैणी चोटी पर विराजमान मां नैणी देवी समस्त उत्तराखंड वासियों की रक्षा करती है.

सीएम धामी ने कहा यह क्षेत्र उत्तराखंड की आस्था, समृद्ध परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्वितीय संगम भी है. पारंपरिक मेले हमारे भीतर धार्मिक ऊर्जा को मजबूत कर हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं. एकता, समर्पण एवं आस्था की भावना को बढ़ाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार की धरा से कहा था कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. राज्य सरकार प्रधानमंत्री के कथन को चरितार्थ करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश को आर्थिक, औद्योगिक और सतत विकास के दृष्टिकोण से देश दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित हर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए प्रदेश के हर वर्ग का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा रहा है. केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम सहित विभिन्न पौराणिक स्थलों के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. केदारनाथ धाम में करीब 2 हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पुनर्निमाण कार्य करवाए जा रहे हैं. बदरीनाथ के मास्टर प्लान पर भी तेजी से कार्य हो रहे हैं. राज्य सरकार चार धाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बना रही है. आपदाओं से निपटने की कोशिश जारी है. जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर लोक गायक गजेन्द्र राणा, पूनम सती व सौरभ मैठाणी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. जिसका दर्शकों ने देर शाम तक भरपूर लुफ्त उठाया.

पढे़ं- एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले सीएम धामी- आपदा से निपटने के लिए 24 घंटे अलर्ट पर सरकार - CM Dhami Exclusive Interview

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.