ETV Bharat / state

दुर्घटना या षड्यंत्र! DCP ईस्ट को सौंपी गई सीएम काफिले के साथ हुए हादसे की जांच की जिम्मेदारी - BHAJANLAL SHARMA CONVOY ACCIDENT

सीएम के काफिले में गाड़ी घुसने से हुए हादसे के बाद पुलिस इस एंगल से जांच में जुटी है कि यह दुर्घटना थी या षड्यंत्र.

BHAJANLAL SHARMA CONVOY ACCIDENT
सीएम काफिले में दुर्घटना मामले की जांच का एंगल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 11:27 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 7:12 AM IST

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी नम्बर गाड़ी की घुसने से हुए हादसे में एक पुलिस के जवान की मौत हो गई, जबकि चार पुलिस जवान और दो सिविलियन को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घटना के बाद निजी टैक्सी ड्राइवर की जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस की सुई दुर्घटना या षड्यंत्र के बीच अटक गई है. पुलिस अब इस पूरी घटना को दुर्घटना के साथ षड्यंत्र के रूप में भी देखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. उधर घटना में घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत पर मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

DCP ईस्ट को सौंपी जांच की जिम्मेदारी : पुलिस मुख्यालय की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में गलत साइड से तेजी से आती हुई गाड़ी के कारण घटित दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच का निर्णय लिया गया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस घटना की जाँच डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम को सौंपी गई है. इस घटना में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बाल बाल बची थी. डीजीपी साहू ने इस दुर्घटना में पुलिस एएसआई सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. वहीं, दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों और अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.

पढ़ें: बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल

दुर्घटना या षड्यंत्र!: जयपुर कमिश्नरेट की ओर जारी जानकारी के अनुसार अक्षय पात्र चौराहा, जगतपुरा पर दोपहर 3.15 बजे के लगभग गलत दिशा से आए एक निजी वाहन ने ट्रैफिक पुलिस के दो वाहनों के टक्कर लगने से दुर्घटना घटित हुई. इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें एसपी ट्रैफिक अमीर हसन, एएसआई सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह शामिल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों का उपचार प्रारम्भ किया. जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

जिस निजी वाहन के द्वारा ये घटना कारित हुई, उसमें दो निजी व्यक्ति पवन कुमार, अमित कुमार औलिया सवार थे, जिनमें से पवन कुमार को घायल अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति अमित कुमार, खंडाका अस्पताल जयपुर में भर्ती है. जिसकी स्तिथि सामान्य है. इस घटना का थाना रामनगरीया में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें: पूरी कैबिनेट करेगी ट्रैफिक नियमों का पालन, सीएम बोले-हमारी वजह से जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए

चालक के पास यूएई का लाइसेंस: पुलिस सूत्रों की माने तो दुर्घटना करने वाले चालक के पास यूनाइटेड अरब अमीरात का लाइसेंस मिला है. ऐसे में पुलिस इस घटना को दुर्घटना के साथ षड्यंत्र की आशंका से भी जांच जुट गई है. अचानक तेज स्पीड से रोंग साइड गाड़ी लाने की इस मामले में पुलिस इसे षड्यंत्र तो नहीं? इस बिंदु पर भी जांच में जुट गई है. कार मालिक के अनुसार उनका चालक पवन कुमार आज छुट्टी पर था, फिर पता नहीं कैसे यह गाड़ी ले गया?

सीएम ने जताई संवेदना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर संवेदना जताते हुए X पर पोस्ट में लिखा, 'आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) सुरेंद्र के निधन और अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है. इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों और घायलों के साथ खड़ी है. इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति.'

पढ़ें: स्कूल बस में घुसे बदमाश, यूनिफॉर्म फाड़ी, मंत्री बेढम की चेतावनी- इलाके में गुंडागर्दी का नामो निशान नहीं रहना चाहिए - Bharatpur Crime

पूर्व सीएम गहलोत ने जताई संवेदना: उधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पूरी घटना पर चिंता जताई. अशोक गहलोत ने X पोस्ट में लिखा, 'जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का दुर्घटनाग्रस्त होना चिंताजनक है. मैं इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों और अन्य नागरिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

इस तरह हुआ हादसा: बता दें कि आज दोपहर में मुख्यमंत्री भजनलाल जन राइजिंग राजस्थान समिट से जगतपुरा स्थित दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे. तब ही अक्षय पात्र चौराहे पर CM के काफिले में एक प्राइवेट टैक्सी गाड़ी घुस आई. सबसे आगे ACP ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी चल रही थी. अनियंत्रित अर्टिगा टैक्सी गाड़ी ACP अमीर हसन की सरकारी गाड़ी से जा टकराई. इसी दौरान वहां तैनात यातायात के ASI सुरेंद्र सिंह टैक्सी गाड़ी के पीछे दौड़े. तभी पीछे से आ रही काफिले की पायलट गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

एक और बड़ी सुरक्षा चूक : राजधानी जयपुर में एक और बड़ी चूक का मामला सामने आया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जगतपुरा स्थित महल रोड पर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में कार घुसी थी, उसी जगह उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक आ गया. काफिले में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुस गया और साथ ही चलने लगा.

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी नम्बर गाड़ी की घुसने से हुए हादसे में एक पुलिस के जवान की मौत हो गई, जबकि चार पुलिस जवान और दो सिविलियन को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घटना के बाद निजी टैक्सी ड्राइवर की जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस की सुई दुर्घटना या षड्यंत्र के बीच अटक गई है. पुलिस अब इस पूरी घटना को दुर्घटना के साथ षड्यंत्र के रूप में भी देखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. उधर घटना में घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत पर मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

DCP ईस्ट को सौंपी जांच की जिम्मेदारी : पुलिस मुख्यालय की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में गलत साइड से तेजी से आती हुई गाड़ी के कारण घटित दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच का निर्णय लिया गया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस घटना की जाँच डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम को सौंपी गई है. इस घटना में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बाल बाल बची थी. डीजीपी साहू ने इस दुर्घटना में पुलिस एएसआई सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. वहीं, दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों और अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.

पढ़ें: बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल

दुर्घटना या षड्यंत्र!: जयपुर कमिश्नरेट की ओर जारी जानकारी के अनुसार अक्षय पात्र चौराहा, जगतपुरा पर दोपहर 3.15 बजे के लगभग गलत दिशा से आए एक निजी वाहन ने ट्रैफिक पुलिस के दो वाहनों के टक्कर लगने से दुर्घटना घटित हुई. इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें एसपी ट्रैफिक अमीर हसन, एएसआई सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह शामिल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों का उपचार प्रारम्भ किया. जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

जिस निजी वाहन के द्वारा ये घटना कारित हुई, उसमें दो निजी व्यक्ति पवन कुमार, अमित कुमार औलिया सवार थे, जिनमें से पवन कुमार को घायल अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति अमित कुमार, खंडाका अस्पताल जयपुर में भर्ती है. जिसकी स्तिथि सामान्य है. इस घटना का थाना रामनगरीया में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें: पूरी कैबिनेट करेगी ट्रैफिक नियमों का पालन, सीएम बोले-हमारी वजह से जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए

चालक के पास यूएई का लाइसेंस: पुलिस सूत्रों की माने तो दुर्घटना करने वाले चालक के पास यूनाइटेड अरब अमीरात का लाइसेंस मिला है. ऐसे में पुलिस इस घटना को दुर्घटना के साथ षड्यंत्र की आशंका से भी जांच जुट गई है. अचानक तेज स्पीड से रोंग साइड गाड़ी लाने की इस मामले में पुलिस इसे षड्यंत्र तो नहीं? इस बिंदु पर भी जांच में जुट गई है. कार मालिक के अनुसार उनका चालक पवन कुमार आज छुट्टी पर था, फिर पता नहीं कैसे यह गाड़ी ले गया?

सीएम ने जताई संवेदना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर संवेदना जताते हुए X पर पोस्ट में लिखा, 'आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) सुरेंद्र के निधन और अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है. इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों और घायलों के साथ खड़ी है. इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति.'

पढ़ें: स्कूल बस में घुसे बदमाश, यूनिफॉर्म फाड़ी, मंत्री बेढम की चेतावनी- इलाके में गुंडागर्दी का नामो निशान नहीं रहना चाहिए - Bharatpur Crime

पूर्व सीएम गहलोत ने जताई संवेदना: उधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पूरी घटना पर चिंता जताई. अशोक गहलोत ने X पोस्ट में लिखा, 'जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का दुर्घटनाग्रस्त होना चिंताजनक है. मैं इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों और अन्य नागरिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

इस तरह हुआ हादसा: बता दें कि आज दोपहर में मुख्यमंत्री भजनलाल जन राइजिंग राजस्थान समिट से जगतपुरा स्थित दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे. तब ही अक्षय पात्र चौराहे पर CM के काफिले में एक प्राइवेट टैक्सी गाड़ी घुस आई. सबसे आगे ACP ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी चल रही थी. अनियंत्रित अर्टिगा टैक्सी गाड़ी ACP अमीर हसन की सरकारी गाड़ी से जा टकराई. इसी दौरान वहां तैनात यातायात के ASI सुरेंद्र सिंह टैक्सी गाड़ी के पीछे दौड़े. तभी पीछे से आ रही काफिले की पायलट गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

एक और बड़ी सुरक्षा चूक : राजधानी जयपुर में एक और बड़ी चूक का मामला सामने आया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जगतपुरा स्थित महल रोड पर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में कार घुसी थी, उसी जगह उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक आ गया. काफिले में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुस गया और साथ ही चलने लगा.

Last Updated : Dec 12, 2024, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.