ETV Bharat / state

सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, 436 करोड़ रुपए से पूरा होगा प्रोजेक्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 10:44 AM IST

Son Koel Auranga pipeline project. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पलामू के शिवाजी मैदान से सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना के लिए झारखंड कैबिनेट की ओर से 436 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.

Son Koel Auranga pipeline project
Son Koel Auranga pipeline project
पाइपलाइन परियोजना की जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार

पलामू: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 10 फरवरी को सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. पलामू के शिवाजी मैदान में इस परियोजना का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाईअड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से शिवाजी मैदान पहुंचेंगे. शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गढ़वा के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन का यह पहला पलामू दौरा है.

सीएम के दौरे को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने भी यहां तैयारी शुरू कर दी है. पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रिष्मा रमेशन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. सीएम के कार्यक्रम के दौरान कई बड़े नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.

पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं, जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस परियोजना से पलामू के 11 प्रखंडों को सीधे तौर पर लाभ होगा.

436 करोड़ रुपये की मंजूरी: राज्य सरकार ने सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना के लिए 436 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट पर पिछले चार साल से काम चल रहा है. इस परियोजना के तहत जुलाई से अक्टूबर तक सोन नदी, कोयल नदी और औरंगा नदी से पानी उठाकर पलामू के विभिन्न जलाशयों को भरा जायेगा. इस परियोजना के तहत पलामू के 11 प्रखंडों को सीधा लाभ मिलेगा. 13 विभिन्न जलाशयों को पानी से भरा जाना है. तीनों नदियों से 31.397 एमसीएम पानी उठाया जाएगा.

इन बांधों को भरा जाएगा: देवरी में सोन नदी से पानी लिफ्ट कर छतरपुर क्षेत्र के बटारे, सुखनदिया, करमाकला विश्रामपुर धनकाई और ताली बांध में पानी भरा जायेगा. कोयल नदी से चैनपुर के कल्याणपुर तक पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाया जायेगा और टेमराई, बुटनडुबा और मेदिनीनगर के कई जलाशयों को भरा जायेगा. वहीं मलय, कुन्देलवा, कचरवा, पनघटवा बांध को औरंगा नदी के पानी से भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Palamu News: देवरी से देवीपुर के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त, केंद्र सरकार ने डीपीआर के लिए निविदा जारी की

यह भी पढ़ें: कोयल, औरंगा और सोन नदी से पलामू के जलाशयों की प्यास बुझाने की योजना तैयार, 900 करोड़ रुपए होंगे खर्च

यह भी पढ़ें: सोन-कोयल-औरंगा पाइप लाइन परियोजना आखिर कब होगी शुरू, चार साल बाद भी केंद्र सरकार के पास नहीं पहुंचा प्रस्ताव

पाइपलाइन परियोजना की जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार

पलामू: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 10 फरवरी को सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. पलामू के शिवाजी मैदान में इस परियोजना का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाईअड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से शिवाजी मैदान पहुंचेंगे. शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गढ़वा के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन का यह पहला पलामू दौरा है.

सीएम के दौरे को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने भी यहां तैयारी शुरू कर दी है. पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रिष्मा रमेशन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. सीएम के कार्यक्रम के दौरान कई बड़े नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.

पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं, जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस परियोजना से पलामू के 11 प्रखंडों को सीधे तौर पर लाभ होगा.

436 करोड़ रुपये की मंजूरी: राज्य सरकार ने सोन-कोयल-औरंगा पाइपलाइन परियोजना के लिए 436 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट पर पिछले चार साल से काम चल रहा है. इस परियोजना के तहत जुलाई से अक्टूबर तक सोन नदी, कोयल नदी और औरंगा नदी से पानी उठाकर पलामू के विभिन्न जलाशयों को भरा जायेगा. इस परियोजना के तहत पलामू के 11 प्रखंडों को सीधा लाभ मिलेगा. 13 विभिन्न जलाशयों को पानी से भरा जाना है. तीनों नदियों से 31.397 एमसीएम पानी उठाया जाएगा.

इन बांधों को भरा जाएगा: देवरी में सोन नदी से पानी लिफ्ट कर छतरपुर क्षेत्र के बटारे, सुखनदिया, करमाकला विश्रामपुर धनकाई और ताली बांध में पानी भरा जायेगा. कोयल नदी से चैनपुर के कल्याणपुर तक पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाया जायेगा और टेमराई, बुटनडुबा और मेदिनीनगर के कई जलाशयों को भरा जायेगा. वहीं मलय, कुन्देलवा, कचरवा, पनघटवा बांध को औरंगा नदी के पानी से भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Palamu News: देवरी से देवीपुर के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त, केंद्र सरकार ने डीपीआर के लिए निविदा जारी की

यह भी पढ़ें: कोयल, औरंगा और सोन नदी से पलामू के जलाशयों की प्यास बुझाने की योजना तैयार, 900 करोड़ रुपए होंगे खर्च

यह भी पढ़ें: सोन-कोयल-औरंगा पाइप लाइन परियोजना आखिर कब होगी शुरू, चार साल बाद भी केंद्र सरकार के पास नहीं पहुंचा प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.