ETV Bharat / state

झारखंड के सबसे लंबे ब्रिज का आज सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिलान्यास, जामताड़ा में बराकर नदी पर बनेगा पुल - Barabendiya Bridge of Jamtara

Barabendiya Bridge of Jamtara. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जामताड़ा में झारखंड के सबसे लंबे पुल की आधारशिला रखेंगे. यह पुल बराकर नदी पर बनेगा. इस पुल के बनने से धनबाद और जामताड़ा के लोगों को काफी सुविधा होगी.

CM Champai Soren will lay foundation stone of bridge to be built on Barakar river in Jamtara today
CM Champai Soren will lay foundation stone of bridge to be built on Barakar river in Jamtara today
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 9:15 AM IST

जानकारी देते विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ाः बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया घाट पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का आज शिलान्यास होगा. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आधारशिला रखेंगे. इसके लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. यह पुल जामताड़ा को धनबाद से जोड़ेगा.

प्रशासनिक तैयारियां पूरी

वर्षों पुराने बरबेंदिया पुल निर्माण का लोगों का सपना मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज पूरा करेंगे. वीरगांव में मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता समर्थकों में काफी खुशी है और वो भी तैयारी में जुटे हुए हैं.

वीरगांव में सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे

पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री वीरगांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. जहां पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. लगभग 300 करोड़ की लागत से फोरलेन पुल निर्माण होगा. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने 9 मार्च को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने की जानकारी दी थी, लेकिन 9 मार्च को कार्यक्रम नहीं होकर 10 मार्च का तय किया गया. पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति स्टेट हाईवे अथॉरिटी द्वारा दी गई है और इसका सुपरविजन रोड डिवीजन धनबाद जामताड़ा की देखरेख में होगा. उन्होंने इस पुल की कुल लंबाई 1584 मी लगभग बताया.

14 लोगों की नाव हादसे में जान जाने के बाद सरकार की टूटी है नींद

बराकर नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर नांव से आना-जाना करना पड़ता है. जिससे लोगों की जान भी जाती है. 2022 में नाव हादसे के दौरान 14 लोगों की जान चली गई थी. तब जाकर सरकार की नींद टूटी और बराकर नदी पर पुल निर्माण को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर मंजूरी दी. चंपई सोरेन उस समय राज्य के परिवहन मंत्री थे और वीरगांव में आकर नाव हादसे में मारे गए परिजनों को मुआवजा राशि सोपी थी. उस समय सरकार ने लोगों को आश्वासन और भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्दी बराकर नदी पर पुल का निर्माण होगा.

बरबेंदिया पुल झारखंड का होगा सबसे बड़ा पुल

पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जाने की जानकारी देते हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. बराकर नदी पर बनने वाला बरबेंदिया पुल झारखंड का सबसे बड़ा पुल होगा. विधायक ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है.

ये भी पढ़ें

9 मार्च को बरबेंदिया पुल का सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिलान्यास, ब्रिज बनने से जामताड़ा-धनबाद के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

बराकर नदी नाव हादसे के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य, 14 लोगों की हुई थी हादसे में मौत

बरबेंदिया पुल निर्माण को हेमंत सरकार की मंजूरी, शुरू हुई राजनीति और श्रेय लेने की होड़

जानकारी देते विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ाः बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया घाट पर बनने वाले पुल निर्माण कार्य का आज शिलान्यास होगा. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आधारशिला रखेंगे. इसके लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. यह पुल जामताड़ा को धनबाद से जोड़ेगा.

प्रशासनिक तैयारियां पूरी

वर्षों पुराने बरबेंदिया पुल निर्माण का लोगों का सपना मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज पूरा करेंगे. वीरगांव में मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता समर्थकों में काफी खुशी है और वो भी तैयारी में जुटे हुए हैं.

वीरगांव में सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे

पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री वीरगांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. जहां पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. लगभग 300 करोड़ की लागत से फोरलेन पुल निर्माण होगा. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने 9 मार्च को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने की जानकारी दी थी, लेकिन 9 मार्च को कार्यक्रम नहीं होकर 10 मार्च का तय किया गया. पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति स्टेट हाईवे अथॉरिटी द्वारा दी गई है और इसका सुपरविजन रोड डिवीजन धनबाद जामताड़ा की देखरेख में होगा. उन्होंने इस पुल की कुल लंबाई 1584 मी लगभग बताया.

14 लोगों की नाव हादसे में जान जाने के बाद सरकार की टूटी है नींद

बराकर नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर नांव से आना-जाना करना पड़ता है. जिससे लोगों की जान भी जाती है. 2022 में नाव हादसे के दौरान 14 लोगों की जान चली गई थी. तब जाकर सरकार की नींद टूटी और बराकर नदी पर पुल निर्माण को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर मंजूरी दी. चंपई सोरेन उस समय राज्य के परिवहन मंत्री थे और वीरगांव में आकर नाव हादसे में मारे गए परिजनों को मुआवजा राशि सोपी थी. उस समय सरकार ने लोगों को आश्वासन और भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्दी बराकर नदी पर पुल का निर्माण होगा.

बरबेंदिया पुल झारखंड का होगा सबसे बड़ा पुल

पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जाने की जानकारी देते हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. बराकर नदी पर बनने वाला बरबेंदिया पुल झारखंड का सबसे बड़ा पुल होगा. विधायक ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है.

ये भी पढ़ें

9 मार्च को बरबेंदिया पुल का सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिलान्यास, ब्रिज बनने से जामताड़ा-धनबाद के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

बराकर नदी नाव हादसे के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य, 14 लोगों की हुई थी हादसे में मौत

बरबेंदिया पुल निर्माण को हेमंत सरकार की मंजूरी, शुरू हुई राजनीति और श्रेय लेने की होड़

Last Updated : Mar 10, 2024, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.