रांची: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सीएम चंपई सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दुमका रवाना हो गये. मुख्यमंत्री के लिए पहले से ही स्टेट हैंगर में एक हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया था. पूरी सुरक्षा के बीच सीएम चंपई सोरेन एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दुमका के लिए रवाना हो गए.
पहली बार सोरेन परिवार नहीं होगा शामिल: बता दें कि 2 फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस मनाया जाता है. दुमका के गांधी मैदान में हर वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. यह पहली बार होगा जब झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में सोरेन परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं रहेगा. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ईडी रिमांड पर हैं. वहीं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं है. सीता सोरेन किन्हीं कारणों से बाहर हैं. वहीं पार्टी के बाकी विधायक सियासी उठापठक के बीच हैदराबाद रवाना हो गए हैं. सोरेन परिवार की गैरमौजूदगी में इस बार इस कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद विजय हांसदा कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में उदासी भी छायी हुई है. ऐसे में इस बार के समारोह के फीका रहने की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ता सभी घटनाओं से अवगत हैं, इसलिए उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से ही सीएम चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बनते ही उनसे रूबरू होने रवाना हुए हैं.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन भेजे गए 5 दिन की रिमांड पर, जमीन घोटाला मामले में ईडी करेगी पूछताछ
यह भी पढ़ें: पहली बार बिना सोरेन परिवार के आयोजित होगा झामुमो का स्थापना दिवस समारोह, सांसद विजय हांसदा करेंगे लीड