ETV Bharat / state

कैबिनेट की बैठक के बाद दुमका रवाना हुए सीएम चंपई सोरेन, झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल - CM Champai Soren left for Dumka

JMM Foundation Day celebrations. सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन दुमका रवाना हो गए. वहां वे झामुमो के 42वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे.

JMM Foundation Day celebrations
JMM Foundation Day celebrations
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 4:34 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सीएम चंपई सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दुमका रवाना हो गये. मुख्यमंत्री के लिए पहले से ही स्टेट हैंगर में एक हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया था. पूरी सुरक्षा के बीच सीएम चंपई सोरेन एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दुमका के लिए रवाना हो गए.

पहली बार सोरेन परिवार नहीं होगा शामिल: बता दें कि 2 फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस मनाया जाता है. दुमका के गांधी मैदान में हर वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. यह पहली बार होगा जब झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में सोरेन परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं रहेगा. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ईडी रिमांड पर हैं. वहीं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं है. सीता सोरेन किन्हीं कारणों से बाहर हैं. वहीं पार्टी के बाकी विधायक सियासी उठापठक के बीच हैदराबाद रवाना हो गए हैं. सोरेन परिवार की गैरमौजूदगी में इस बार इस कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद विजय हांसदा कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में उदासी भी छायी हुई है. ऐसे में इस बार के समारोह के फीका रहने की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ता सभी घटनाओं से अवगत हैं, इसलिए उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से ही सीएम चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बनते ही उनसे रूबरू होने रवाना हुए हैं.

रांची: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सीएम चंपई सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दुमका रवाना हो गये. मुख्यमंत्री के लिए पहले से ही स्टेट हैंगर में एक हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया था. पूरी सुरक्षा के बीच सीएम चंपई सोरेन एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दुमका के लिए रवाना हो गए.

पहली बार सोरेन परिवार नहीं होगा शामिल: बता दें कि 2 फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस मनाया जाता है. दुमका के गांधी मैदान में हर वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. यह पहली बार होगा जब झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में सोरेन परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं रहेगा. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ईडी रिमांड पर हैं. वहीं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं है. सीता सोरेन किन्हीं कारणों से बाहर हैं. वहीं पार्टी के बाकी विधायक सियासी उठापठक के बीच हैदराबाद रवाना हो गए हैं. सोरेन परिवार की गैरमौजूदगी में इस बार इस कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद विजय हांसदा कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में उदासी भी छायी हुई है. ऐसे में इस बार के समारोह के फीका रहने की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ता सभी घटनाओं से अवगत हैं, इसलिए उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से ही सीएम चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बनते ही उनसे रूबरू होने रवाना हुए हैं.

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन भेजे गए 5 दिन की रिमांड पर, जमीन घोटाला मामले में ईडी करेगी पूछताछ

यह भी पढ़ें: पहली बार बिना सोरेन परिवार के आयोजित होगा झामुमो का स्थापना दिवस समारोह, सांसद विजय हांसदा करेंगे लीड

यह भी पढ़ें: झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता के बीच गिरिडीह झामुमो ने कहा- राज्यपाल भाजपा नेता की तरह कर रहे हैं काम, इनसे न्याय की उम्मीद नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.