गिरिडीह: सीएम चंपाई सोरेन सोमवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर से सटे योगीटांड में डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा 66.69 करोड़ की लागत से डेयरी प्लांट का निर्माण किया जाएगा. तत्पश्चात सीएम नगर भवन पहुंचे और वहां भी करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.
मौके पर मंत्री हफीजुल हसन, गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद, पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा मुख्य रुप से उपस्थित थे. सीएम ने कहा कि गिरिडीह के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. 50 हजार लीटर दूध का उत्पादन डेयरी प्लांट से रोजाना होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के साथ चलती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार कृषि को बढ़ावा देगी. लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. गरीबों का विकास सरकार की सोच है. उन्होंने भाजपा की भी आलोचना की.
उन्होंने गावां के आरगारो महादेव मंदिर के समाने निर्मित पुल, डुमरी के खुद्दीसार के खुटरगुरहो और सदर प्रखंड के सिंदवरिया के बीच बराकर नदी पर बने पुल समेत कई योजना का उद्घाटन भी किया. उद्घाटन और शिलान्यास की योजना कुल 586.91 करोड़ की है.
ये भी पढ़ें-
सड़क मार्ग से गढ़वा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन