ETV Bharat / state

चतरा में राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज, सीएम चंपई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया शुभारंभ

Itkhori Mahotsav started in Chatra. चतरा में सीएम चंपई सोरेन ने राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया. इस तीन दिवसीय महोत्सव में बॉलीवुड, भोजपुरी और झारखंड के कलाकार जलवा बिखेंगे.

CM Champai Soren inaugurated State Itkhori Festival in Chatra
चतरा में सीएम चंपई सोरेन ने राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया.
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 7:49 PM IST

चतरा में सीएम चंपई सोरेन ने राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया.

चतराः जिला के इटखोरी स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज सोमवार से हो गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया. इस मौके पर डीसी अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता व मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व लोग मौजूद रहे.

इस दौरान उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता व मंत्री बादल पत्रलेख को हेलीपैड परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मां भद्रकाली के समक्ष माथा टेककर राज्य व चतरावासियों के लिए सुख-शांति की कामना‌ की. इसके बाद मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पौधरोपण कर इस महोत्सव को यादगार बनाया.

इस कार्यक्रम को संबोधित कर हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आज का दिन चतरावासियों के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि राजकीय इटखोरी महोत्सव न सिर्फ चतरा के लिए बल्कि राज्य के लिए भी गौरवशाली है. इटखोरी का मैप भद्रकाली मंदिर अनेक धर्मों में एक धर्म का प्रतीक है. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाई. सीएम ने बताया राज्य सरकार ने तय किया है कि आगामी वर्ष 2027 तक राज्य के 20 लाख परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार शिक्षा के प्रति युवाओं के लिए भी पूरे जोर-शोर से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद दलित एवं गरीब युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सरकार के ओर से 15 लाख रुपए की मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर परिवार में शिक्षा का बेहतर दीप जलाना है

वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मां भद्रकाली की कृपा का ही असर है कि आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ-साथ हम सबको इस महोत्सव का साक्षी बनने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास की नया अध्याय लिख रहा है. उन्होंने कहा कि आज जिला के मां भद्रकाली मंदिर को राजकीय ख्याति मिली है. ऐसे ही आने वाले दिनों में राज्य सरकार के प्रयासों से हंटरगंज की मां कौलेश्वरी मंदिर को भी राजकीय पहचान मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- चतरा में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आज से आगाज, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- चतरा में तीन दिनों तक इटखोरी महोत्सव का जमेगा रंग, सीएम चंपई सोरेन करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- State Itkhori Festival: चतरा में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज, उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचे सीएम

चतरा में सीएम चंपई सोरेन ने राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन किया.

चतराः जिला के इटखोरी स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज सोमवार से हो गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया. इस मौके पर डीसी अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता व मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व लोग मौजूद रहे.

इस दौरान उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता व मंत्री बादल पत्रलेख को हेलीपैड परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मां भद्रकाली के समक्ष माथा टेककर राज्य व चतरावासियों के लिए सुख-शांति की कामना‌ की. इसके बाद मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पौधरोपण कर इस महोत्सव को यादगार बनाया.

इस कार्यक्रम को संबोधित कर हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आज का दिन चतरावासियों के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि राजकीय इटखोरी महोत्सव न सिर्फ चतरा के लिए बल्कि राज्य के लिए भी गौरवशाली है. इटखोरी का मैप भद्रकाली मंदिर अनेक धर्मों में एक धर्म का प्रतीक है. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाई. सीएम ने बताया राज्य सरकार ने तय किया है कि आगामी वर्ष 2027 तक राज्य के 20 लाख परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार शिक्षा के प्रति युवाओं के लिए भी पूरे जोर-शोर से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद दलित एवं गरीब युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सरकार के ओर से 15 लाख रुपए की मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर परिवार में शिक्षा का बेहतर दीप जलाना है

वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मां भद्रकाली की कृपा का ही असर है कि आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ-साथ हम सबको इस महोत्सव का साक्षी बनने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास की नया अध्याय लिख रहा है. उन्होंने कहा कि आज जिला के मां भद्रकाली मंदिर को राजकीय ख्याति मिली है. ऐसे ही आने वाले दिनों में राज्य सरकार के प्रयासों से हंटरगंज की मां कौलेश्वरी मंदिर को भी राजकीय पहचान मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- चतरा में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आज से आगाज, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- चतरा में तीन दिनों तक इटखोरी महोत्सव का जमेगा रंग, सीएम चंपई सोरेन करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- State Itkhori Festival: चतरा में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज, उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचे सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.