ETV Bharat / state

काम में लापरवाही को लेकर सीएम भजनलाल सख्त, बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं - review meeting

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 3, 2024, 9:57 AM IST

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में गति लाने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए.

काम में लापरवाही को लेकर सीएम भजनलाल सख्त
काम में लापरवाही को लेकर सीएम भजनलाल सख्त (फोटो ईटीवी जयपुर)

जयपुर : आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में बरती जाने वाली लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सख्त हैं. भजनलाल शर्मा ने अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि वह किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते. उन्होंने कहा है कि प्रशासन आमजन की हर समस्या के समाधान का अंतिम पड़ाव है, ऐसे में वे राज्य सरकार की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखते हैं. उन्होंने कहा कि आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे न केवल नियमित रूप से जनसुनवाई करें बल्कि उनकी हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कर उन्हें सूचित भी करें.

भविष्य के विकास और आवश्यकताओं को ध्यान में रख बने योजना : सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि भविष्य के विकास और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए. उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांगानेर-प्रताप नगर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, विद्युत लाइनों को भूमिगत करना तथा कृष्णा सिटी, बालाजी विहार, नीमडी वाले बालाजी पत्रकार कॉलोनी रोड एवं चकरोल रामनगरिया विस्तार में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही को समयबद्ध पूरा करें. मुख्यमंत्री ने भांकरोटा फ्लाई ओवर तथा कमला नेहरू फ्लाई ओवर का शेष कार्य शीघ्रता से पूरा करवाने के लिए इसकी नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पीएचईडी, स्वायत्त शासन, जल संसाधन एवं नगरीय विकास विभाग से संबंधित 1913 करोड़ रुपए से अधिक के 65 कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई.

पढ़ें: तेज बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा- जल भराव क्षेत्रों की करें सघन निगरानी - Emergency meeting

उन्होंने कहा कि जेडीए और नगर निगम आपस में समन्वय बना कर साफ-सफाई, सीवरेज, सड़क सहित विभिन्न कार्यों को पूरा करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने सांगानेर स्टेडियम के समुचित विकास और क्षेत्र के पार्कों का उचित रख-रखाव किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ‘विरासत भी, विकास भी’ के विजन को ध्यान में रखते हुए सांगानेर क्षेत्र के पुरातात्विक महत्व के गेटों की मरम्मत कर इनका सौंदर्यन करवाया जाए.

आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों को लेकर सीएम गंभीर
आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों को लेकर सीएम गंभीर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

न्यायालय में प्रकरण लम्बित होने के कारण न हो अनावश्यक देरी : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट्स में अनावश्यक देरी को कम करने के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जाए. साथ ही, नियमित अंतराल में प्रगति की समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्रकरण लम्बित होने के कारण परियोजनाओं को पूरा करने में अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए हर 15 दिन में संबंधित एजी-एएजी के साथ बैठक कर ऐसे प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की जाए.

नल कनेक्शन के आवेदनों की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश : सीएम ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नल कनेक्शन के आवेदन लम्बित होने पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को काम में लापरवाही के चलते हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शिविर लगाकर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने नल कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रव्यवती नदी जयपुर के एक बड़े हिस्से में से होकर गुजरती है. उन्होंने कहा कि बजट में द्रव्यवती नदी का विकास करने के लिए नवीन योजना बनाने की घोषणा की गई है. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में शामिल होकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर अपना फीडबैक दिया.

जयपुर : आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में बरती जाने वाली लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सख्त हैं. भजनलाल शर्मा ने अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि वह किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते. उन्होंने कहा है कि प्रशासन आमजन की हर समस्या के समाधान का अंतिम पड़ाव है, ऐसे में वे राज्य सरकार की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखते हैं. उन्होंने कहा कि आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे न केवल नियमित रूप से जनसुनवाई करें बल्कि उनकी हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कर उन्हें सूचित भी करें.

भविष्य के विकास और आवश्यकताओं को ध्यान में रख बने योजना : सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि भविष्य के विकास और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए. उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांगानेर-प्रताप नगर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, विद्युत लाइनों को भूमिगत करना तथा कृष्णा सिटी, बालाजी विहार, नीमडी वाले बालाजी पत्रकार कॉलोनी रोड एवं चकरोल रामनगरिया विस्तार में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही को समयबद्ध पूरा करें. मुख्यमंत्री ने भांकरोटा फ्लाई ओवर तथा कमला नेहरू फ्लाई ओवर का शेष कार्य शीघ्रता से पूरा करवाने के लिए इसकी नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पीएचईडी, स्वायत्त शासन, जल संसाधन एवं नगरीय विकास विभाग से संबंधित 1913 करोड़ रुपए से अधिक के 65 कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई.

पढ़ें: तेज बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा- जल भराव क्षेत्रों की करें सघन निगरानी - Emergency meeting

उन्होंने कहा कि जेडीए और नगर निगम आपस में समन्वय बना कर साफ-सफाई, सीवरेज, सड़क सहित विभिन्न कार्यों को पूरा करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने सांगानेर स्टेडियम के समुचित विकास और क्षेत्र के पार्कों का उचित रख-रखाव किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ‘विरासत भी, विकास भी’ के विजन को ध्यान में रखते हुए सांगानेर क्षेत्र के पुरातात्विक महत्व के गेटों की मरम्मत कर इनका सौंदर्यन करवाया जाए.

आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों को लेकर सीएम गंभीर
आमजन से सरोकार रखने वाले विभागों को लेकर सीएम गंभीर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

न्यायालय में प्रकरण लम्बित होने के कारण न हो अनावश्यक देरी : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट्स में अनावश्यक देरी को कम करने के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जाए. साथ ही, नियमित अंतराल में प्रगति की समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्रकरण लम्बित होने के कारण परियोजनाओं को पूरा करने में अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए हर 15 दिन में संबंधित एजी-एएजी के साथ बैठक कर ऐसे प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की जाए.

नल कनेक्शन के आवेदनों की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश : सीएम ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में नल कनेक्शन के आवेदन लम्बित होने पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को काम में लापरवाही के चलते हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शिविर लगाकर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने नल कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रव्यवती नदी जयपुर के एक बड़े हिस्से में से होकर गुजरती है. उन्होंने कहा कि बजट में द्रव्यवती नदी का विकास करने के लिए नवीन योजना बनाने की घोषणा की गई है. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में शामिल होकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर अपना फीडबैक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.