ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदला ताकि लोगों को न्याय मिले : CM भजनलाल शर्मा - New Criminal Laws

Thanksgiving program regarding ERCP, ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) में विराटनगर क्षेत्र के 3 बांधों को शामिल करने पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया. इसमें शामिल हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन नए कानून को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदलने का काम ताकि लोगों को न्याय मिले.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Kotputli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 9:10 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (ETV Bharat Kotputli)

विराटनगर (कोटपूतली). मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को पावटा के भांकरी गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) में विराटनगर क्षेत्र के 3 बांधों को शामिल करने पर आयोजित धन्यवाद सभा में शिरकत की. सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रदेश का किसान खुशहाल है, वह प्रदेश आगे बढ़ेगा. तीन नए कानून को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदला ताकि लोगों को न्याय मिल सके.

6 माह में करीब 46 प्रतिशत वादे पूरे : उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया है. सरकार ने 6 माह में करीब 46 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं. जल्द ही अन्य वादों को भी पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. हमारी सरकार ने फसल की MSP बढ़ाई है. मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का भी पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया है. 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपए उनके खाते में डलवाए हैं. सीएम ने ERCP को लेकर कहा कि प्रदेश के किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया करवाने के लिए हमने पड़ोसी राज्यों से MOU की है. ERCP को धरातल पर लाने के लिए हमने काम शुरू कर दिया है. सीएम ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जनता को बरगलाने का काम किया है. कांग्रेस ने यमुना का पानी प्रदेश में लाने की बात कही थी, लेकिन यमुना के समझौते के लिए एक भी पत्र नहीं लिखा था.

पढ़ें. नौनेरा डैम बनकर तैयार, टेस्टिंग के लिए भरा जाएगा कालीसिंध का पानी... रिमोट से खुलेंगे गेट

अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदला : उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने 1994 में हरियाणा सरकार को पत्र लिखा था. सीएम ने विपक्ष को चैलेंज किया कि वह जनता के बीच आकर बात करें. सीएम ने नए कानून को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदलने का काम किया है, ताकि जनता को न्याय मिल सके. सीएम ने कहा कि जिन्होंने पेपर लीक और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इस दौरान विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने विराटनगर को पर्यटन नगरी बनाने और MDR सड़क की मांग की. इस पर सीएम ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को लेकर एक सर्किट बनाया जा रहा है. विराटनगर को पर्यटन से जोड़कर विकास करवाया जाएगा.

सीएम भजनलाल शर्मा यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे. हेलीपेड पर भाजपा नेताओं ने सीएम की अगवानी की. सीएम भजनलाल शर्मा के सभास्थल पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंटकर व साफा बांधकर स्वागत किया. इस दौरान महिला शक्ति ने भी सीएम भजनलाल को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर तलवार भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवधर्न सिंह राठौड़, झाबर सिंह, विधायक जसवंत सिंह यादव, हंसराज पटेल, देवी सिंह शेखावत समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (ETV Bharat Kotputli)

विराटनगर (कोटपूतली). मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को पावटा के भांकरी गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) में विराटनगर क्षेत्र के 3 बांधों को शामिल करने पर आयोजित धन्यवाद सभा में शिरकत की. सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रदेश का किसान खुशहाल है, वह प्रदेश आगे बढ़ेगा. तीन नए कानून को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदला ताकि लोगों को न्याय मिल सके.

6 माह में करीब 46 प्रतिशत वादे पूरे : उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया है. सरकार ने 6 माह में करीब 46 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं. जल्द ही अन्य वादों को भी पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. हमारी सरकार ने फसल की MSP बढ़ाई है. मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का भी पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया है. 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपए उनके खाते में डलवाए हैं. सीएम ने ERCP को लेकर कहा कि प्रदेश के किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया करवाने के लिए हमने पड़ोसी राज्यों से MOU की है. ERCP को धरातल पर लाने के लिए हमने काम शुरू कर दिया है. सीएम ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जनता को बरगलाने का काम किया है. कांग्रेस ने यमुना का पानी प्रदेश में लाने की बात कही थी, लेकिन यमुना के समझौते के लिए एक भी पत्र नहीं लिखा था.

पढ़ें. नौनेरा डैम बनकर तैयार, टेस्टिंग के लिए भरा जाएगा कालीसिंध का पानी... रिमोट से खुलेंगे गेट

अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदला : उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने 1994 में हरियाणा सरकार को पत्र लिखा था. सीएम ने विपक्ष को चैलेंज किया कि वह जनता के बीच आकर बात करें. सीएम ने नए कानून को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने अंग्रेजों के शासन में बने कानून को बदलने का काम किया है, ताकि जनता को न्याय मिल सके. सीएम ने कहा कि जिन्होंने पेपर लीक और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इस दौरान विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने विराटनगर को पर्यटन नगरी बनाने और MDR सड़क की मांग की. इस पर सीएम ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को लेकर एक सर्किट बनाया जा रहा है. विराटनगर को पर्यटन से जोड़कर विकास करवाया जाएगा.

सीएम भजनलाल शर्मा यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे. हेलीपेड पर भाजपा नेताओं ने सीएम की अगवानी की. सीएम भजनलाल शर्मा के सभास्थल पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंटकर व साफा बांधकर स्वागत किया. इस दौरान महिला शक्ति ने भी सीएम भजनलाल को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर तलवार भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवधर्न सिंह राठौड़, झाबर सिंह, विधायक जसवंत सिंह यादव, हंसराज पटेल, देवी सिंह शेखावत समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.