जयपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देशभर में सियासी संग्राम मचा हुआ है. कांग्रेस बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए लगातार अमित शाह के बयान के जरिए घेरने में जुटी हुई है. वहीं, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम भाजपा के नेता अमित शाह के समर्थन में उतर आए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गृहमंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई सामने रखी, जिससे वह पूरी तरह से तिलमिला गई है. यह वही कांग्रेस है, जिसने बाबा साहब अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया.
सच्चाई सामने आई तो बौखला गए : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस ने बाबा साहब को जितना अपमानित किया, कांग्रेस के नेता भलीभांति जानते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने यह सारी बातें सामने रखी हैं और अब कांग्रेस इस पर तिलमिला गई है. "मैं कांग्रेस के नेताओं से सवाल पूछना चाहता हूं कि बाबा साहब ने कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया ? बाबा साहब को कांग्रेस ने टिकट क्यों नहीं दिया ? बाबा साहब जब चुनाव लड़े तो कांग्रेस ने उनका विरोध क्यों किया ? बाबा साहब को भारत रत्न कांग्रेस ने क्यों नहीं दिया ? पंच तीर्थ का विकास किसने कराया ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के उन पांच तीर्थों का निर्माण कराया और जनता के सामने बाबा साहब का जो योगदान इस देश के लिए था, उसे पूरी तरह से रखा."
इसे भी पढ़ें- 'कांग्रेस ने राजघाट पर भीमराव अंबेडकर का अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया, लोकसभा में फोटो तक नहीं लगाई' : मदन दिलावर
सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कोई भी सरकार हमेशा बाबा साहब के अंत्योदय को लेकर चलती है. बाबा साहब ने कहा था कि जब तक दलित, पिछड़े और अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा, उसी विचार को बीजेपी लेकर चल रही है. यह बीजेपी ही है जिसने आदिवासी दलित महिला को राष्ट्रपति बनाया. गृह मंत्री ने जो बातें कही हैं, उससे कांग्रेस घबरा गई है. बाबा साहब ने जो रास्ता दिखाया है, भारतीय जनता पार्टी उसी रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस के नेता दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने की बात करते हैं. उन्होंने इतने साल राज करने के बावजूद दलितों को आगे लाने का काम नहीं किया. आज जब भारतीय जनता पार्टी दलित और पिछड़ों को आगे ला रही है तो कांग्रेस में तिलमिलाहट मच रही है.
शेखावत ने साधा निशाना : केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि "कांग्रेस राहुल गांधी को बार-बार लाँन्च कर और राहुल बार-बार हारकर मानसिक संतुलन खो चुके हैं. संसद में गुंडागर्दी करना, सांसदों को धक्का देकर घायल कर देना, यहां तक कि महिला सांसद के करीब जाकर धमकाना, यही नहीं इसके पहले भी कई बार हिंसक बॉडी लैंग्वेज दिखाना कांग्रेस के युवराज की बिगड़ी दिमागी हालत के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि राहुल की मेडिकल जांच जरूरी है कि क्या वे संसद अथवा सार्वजनिक स्थानों में आने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ हैं ? अभी जैसी उनकी हरकतें हैं, ऐसे तो वे किसी के लिए भी खतरा बन सकते हैं."