ETV Bharat / state

पेपर लीक मामले पर बोले सीएम भजनलाल- आवश्यकता होगी तो CBI से भी जांच करवाएंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिरोही के आबू रोड में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में आयोजित स्वर्णिम राजस्थान कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामलों में जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 8:00 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा

सिरोही. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को सिरोही के आबू रोड दौरे पर रहे. उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में आयोजित स्वर्णिम राजस्थान कार्यक्रम में शिरकत की. इसके पूर्व संस्थान की ओर से लगाई गई गोकुल गांव-सर्वांगीण विकास अभियान, जल जन अभियान और श्रीअन्न मिलेट्स अभियान प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पेपर लीक मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी.

ईआरसीपी मुद्दे का हल किया : सीएम ने कहा कि पुरानी सरकार में 17 पेपर लीक हुए. जिसने भी पेपर लीक किए हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. आवश्यकता होगी तो सीबीआई से भी इसकी जांच करवाएगी. सरकार भू माफियों और खनन माफियों पर नकेल कसेगी. राजस्थान में इनको कोई स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर को पकड़ने का काम शुरू हो गया है. 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, वो पूरा किया. भाजपा सरकार ने ईआरसीपी मुद्दे का हल किया. डायमंड हॉल में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ने लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, समृद्धि, संस्कृति में उत्कर्ष के लिए एक मुहिम छेड़ी है. श्रीअन्न को कैसे बचाया जा सकता है. इसके लिए संस्था ने अभियान शुरू किया है. इससे निश्चित रूप से लोगों को मिलेट्स के बारे में जानकारी मिलेगी.

पढ़ें. सीएम ने गहलोत पर कसा तंज, बोले-जोधपुर तो नागौर के पास में है, कर्जा माफ हुआ क्या ?

जल संरक्षण आज की जरूरत : उन्होंने कहा कि जल जन अभियान से लोगों को जल संरक्षण के बारे में जानने को मिलेगा. जल संरक्षण आज की जरूरत है. इन सभी विषयों को लेकर संस्था जो कार्य कर रही है उसके लिए साधुवाद. कार्यक्रम में विशेष रूप से मंत्री ओटाराम देवासी, मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मुन्नी दीदी मौजूद रहीं.

मजदूरों के हित में कार्य करेंगे : डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भारतीय मजदूर संघ के 25वें त्रिवार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार मजदूरों और भारतीय मजदूर संघ के साथ है. आपकी जो भी मांग है उससे दो कदम आगे बढ़कर हम मजदूरों के हित में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, वह पूरे होंगे.

पढ़ें. 'कुर्ते के ऊपर ही सही ये जनेऊ तो पहनने लगे' CM भजनलाल ने राहुल गांधी पर ली चुटकी

मजदूर संघ के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने जालोर-सिरोही के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. दौरे के अंतिम कार्यक्रम के दौरान सीएम टीएडी हॉस्टल पहुंचे, जहां उन्होंने पाली रेंज के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें सिरोही, जालोर, पाली, सांचौर के जिला कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, मुख्यमंत्री ने इसको लेकर निर्देश दिए.

सीएम भजनलाल शर्मा

सिरोही. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को सिरोही के आबू रोड दौरे पर रहे. उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में आयोजित स्वर्णिम राजस्थान कार्यक्रम में शिरकत की. इसके पूर्व संस्थान की ओर से लगाई गई गोकुल गांव-सर्वांगीण विकास अभियान, जल जन अभियान और श्रीअन्न मिलेट्स अभियान प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पेपर लीक मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी.

ईआरसीपी मुद्दे का हल किया : सीएम ने कहा कि पुरानी सरकार में 17 पेपर लीक हुए. जिसने भी पेपर लीक किए हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. आवश्यकता होगी तो सीबीआई से भी इसकी जांच करवाएगी. सरकार भू माफियों और खनन माफियों पर नकेल कसेगी. राजस्थान में इनको कोई स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर को पकड़ने का काम शुरू हो गया है. 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, वो पूरा किया. भाजपा सरकार ने ईआरसीपी मुद्दे का हल किया. डायमंड हॉल में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ने लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, समृद्धि, संस्कृति में उत्कर्ष के लिए एक मुहिम छेड़ी है. श्रीअन्न को कैसे बचाया जा सकता है. इसके लिए संस्था ने अभियान शुरू किया है. इससे निश्चित रूप से लोगों को मिलेट्स के बारे में जानकारी मिलेगी.

पढ़ें. सीएम ने गहलोत पर कसा तंज, बोले-जोधपुर तो नागौर के पास में है, कर्जा माफ हुआ क्या ?

जल संरक्षण आज की जरूरत : उन्होंने कहा कि जल जन अभियान से लोगों को जल संरक्षण के बारे में जानने को मिलेगा. जल संरक्षण आज की जरूरत है. इन सभी विषयों को लेकर संस्था जो कार्य कर रही है उसके लिए साधुवाद. कार्यक्रम में विशेष रूप से मंत्री ओटाराम देवासी, मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मुन्नी दीदी मौजूद रहीं.

मजदूरों के हित में कार्य करेंगे : डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भारतीय मजदूर संघ के 25वें त्रिवार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार मजदूरों और भारतीय मजदूर संघ के साथ है. आपकी जो भी मांग है उससे दो कदम आगे बढ़कर हम मजदूरों के हित में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, वह पूरे होंगे.

पढ़ें. 'कुर्ते के ऊपर ही सही ये जनेऊ तो पहनने लगे' CM भजनलाल ने राहुल गांधी पर ली चुटकी

मजदूर संघ के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने जालोर-सिरोही के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. दौरे के अंतिम कार्यक्रम के दौरान सीएम टीएडी हॉस्टल पहुंचे, जहां उन्होंने पाली रेंज के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें सिरोही, जालोर, पाली, सांचौर के जिला कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, मुख्यमंत्री ने इसको लेकर निर्देश दिए.

Last Updated : Feb 10, 2024, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.