ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा की पहल, वीरांगना बहनों को 2100 रुपए का लिफाफा, मिठाई और श्रीफल किया भेंट - RAKSHA BANDHAN 2024

CM Bhajanlal Gifts to Veeranganas: रक्षा बंधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अनूठी पहल की गई है. सीएम की ओर से वीरांगना बहनों को 2100 रुपए का लिफाफा, मिठाई और श्रीफल भेंट किया गया है.

वीरांगनाओं को रक्षा बंधन पर भेंट
वीरांगनाओं को रक्षा बंधन पर भेंट (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 6:41 PM IST

कुचामनसिटी : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व पर वीरांगना बहनों के लिए एक अनूठी पहल की है. सीएम भजनलाल ने डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं सहित प्रदेश भर की वीरांगना बहनों को रक्षाबंधन पर संदेश पत्र भेजा है. कलेक्टर, तहसीलदार और जनप्रतिनिधि सीएम शर्मा का संदेश पत्र लेकर वीरांगना बहनों के घर पहुंचे. संदेश पत्र देते हुए उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर 2100 रुपए का लिफाफा और श्रीफल भेंट किया.

2100 रुपए की राशि, मिठाई और श्रीफल : जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व पर जिले की वीरांगना बहनों के लिए संदेश पत्र भिजवाए हैं. इसके तहत नायब तहसीलदार प्रभु राम लाडनूं क्षेत्र की वीरांगना बहन के घर रक्षाबंधन पर्व पर सीएम शर्मा का संदेश लेकर पहुंचे. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए कान सिंह डुकिया की वीरांगना के घर पहुंच कर उन्होंने वीरांगना विमलादेवी का सम्मान किया. साथ ही उन्हें 2100 रुपए की राशि, मिठाई और श्रीफल भेंट किया और सीएम भजनलाल शर्मा का संदेश पत्र भी सौंपा.

बदा दें कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का तोहफा भी दिया है. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की सीमाओं में कहीं भी महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. 1 दिन के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी.

कुचामनसिटी : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व पर वीरांगना बहनों के लिए एक अनूठी पहल की है. सीएम भजनलाल ने डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं सहित प्रदेश भर की वीरांगना बहनों को रक्षाबंधन पर संदेश पत्र भेजा है. कलेक्टर, तहसीलदार और जनप्रतिनिधि सीएम शर्मा का संदेश पत्र लेकर वीरांगना बहनों के घर पहुंचे. संदेश पत्र देते हुए उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर 2100 रुपए का लिफाफा और श्रीफल भेंट किया.

2100 रुपए की राशि, मिठाई और श्रीफल : जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व पर जिले की वीरांगना बहनों के लिए संदेश पत्र भिजवाए हैं. इसके तहत नायब तहसीलदार प्रभु राम लाडनूं क्षेत्र की वीरांगना बहन के घर रक्षाबंधन पर्व पर सीएम शर्मा का संदेश लेकर पहुंचे. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए कान सिंह डुकिया की वीरांगना के घर पहुंच कर उन्होंने वीरांगना विमलादेवी का सम्मान किया. साथ ही उन्हें 2100 रुपए की राशि, मिठाई और श्रीफल भेंट किया और सीएम भजनलाल शर्मा का संदेश पत्र भी सौंपा.

बदा दें कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का तोहफा भी दिया है. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की सीमाओं में कहीं भी महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. 1 दिन के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी.

इसे भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों में पहली बार मनाया गया रक्षाबंधन, छात्राओं ने छात्रों और गुरुजनों को बांधा रक्षा सूत्र - Raksha Bandhan

इसे भी पढ़ें : कारगिल की विजयगाथा: शहीद भीखाराम की वीरांगना पत्नी बोलीं- देश के लिए अवसर मिले तो वो भी सेना में जाने को तैयार - 25 years of Kargil victory

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.