जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की मंगलवार रात को अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर भरतपुर स्थित आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उन्हें आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है और उनका इलाज जारी है.
अस्पताल पहुंच सीएम ने की मां से मुलाकात : वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां वो अपनी मां से मुलाकात किए. इस दौरान सीएम ने उनकी मां का इलाज कर रहे डॉ. सुधीर मेहता व अन्य चिकित्सकों से बातचीत की. साथ ही बताया गया कि चिकित्सकों ने गोमती देवी की कई जांच करवाई है. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें - दौसा में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम, नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि मुख्यमंत्री की मां गोमती देवी की मंगलवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. इधर, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.