जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को पाली के तखतगढ़ में रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर के भवन का लोकार्पण किया. साथ ही मौके पर सीएम द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराशने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्या भारती अपने आदर्श विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, राष्ट्रीय भावना और सामाजिक सरोकार विकसित करने की शिक्षा देने का काम करती है. देश में 13 हजार विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. यह विद्यालय समाज के सहयोग से चलते हैं. यहां पर राष्ट्र निर्माण का कार्य होता है. देशभर में हर जगह शिक्षा की अलख जगाने का कार्य जो विद्या भारती कर रही है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वो उतनी ही कम है. देशभर में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय और संस्कार केंद्रों का संचालन भी विद्या भारती करती है.
शिक्षा से आलोकित हो रहा नया राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'आज तखतगढ़ (पाली) में विद्या भारती द्वारा संचालित रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर के भवन का लोकार्पण किया. साथ ही भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित भामाशाहों से स्नेहपूर्ण मुलाकात की और सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया.'
इसे भी पढ़ें - अशोक गहलोत का बड़ा दावा- 200 से भी कम सीटें जीतेगी भाजपा, जनता सिखा रही है सबक - Lok Sabha Election 2024
शिक्षा विकास का आधार स्तंभ : भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वश्रेष्ठ राजस्थान के निर्माण और प्रदेश की चहुंमुखी प्रगति में शिक्षा एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है और हमारी सरकार अपने सतत प्रयासों से उस स्तंभ को सुदृढ़ बनाने के लिए हर स्तर पर निरंतर प्रयासरत है. राजस्थान में प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कार्य हो रहा है. प्रदेश के हर संभाग में आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एम्स की राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित कर रहे हैं.
विचारों को प्रोत्साहित करने पर जोर : इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज शुरू किया जा रहा है. तकनीकी से जुड़े नए विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सीलेटर्स शुरू कर रहे हैं. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस आदि उभरते हुए क्षेत्रों के लिए विद्यार्थी खुद को तैयार कर पाएंगे.