जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टर्मिनल 1 का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के साथ जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे. टर्मिनल का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हेरिटेज लुक में बने नए टर्मिनल पर यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी गई हैं. इससे निवेशकों और पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी. टर्मिनल पर संस्कृति, विरासत और विकास का ध्यान रखा गया है. शहर की शोभा पता यात्रियों को टर्मिनल से ही चल जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 9, 10, 11 दिसंबर को प्रदेश में राइजिंग राजस्थान होने वाला है. इसमें दुनिया भर से मेहमान आएंगे. जयपुर के वर्ल्ड क्लास होने की छवि और निखरेगी. पर्यटकों को पहला अनुभव एयरपोर्ट से ही मिलता है. जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 65 लाख है. यह आने वाले समय में 3 करोड़ 80 लाख होने वाली है. प्रदेश में व्यापार को वृद्धि मिलेगी. इससे आर्थिक विकास होगा. राजस्थान में निवेशकों और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी.
पढ़ें: झालावाड़ एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार, अथॉरिटी के अधिकारियों ने किया सर्वे - Jhalawar airport
सीमावर्ती जिलों में बनेंगे हेलीपैड: उन्होंने कहा कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ प्रदेश में 7 हवाई अड्डे हैं. हम उनके विस्तार और प्रगति के लिए भी काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार के सहयोग से बीकानेर, कोटा और जैसलमेर हवाई अड्डे पर उड़ानें सुनिश्चित करने जा रहे हैं. प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में हेलीपैड विकसित करने का काम भी किया जा रहा है. हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान ज्यादा से ज्यादा हवाई मार्ग से भी जुड़े. 10 साल पहले की स्थिति देखें और अब 10 साल के अंदर की स्थिति देखें बहुत बड़ा परिवर्तन देश में आया है.
टर्मिनल 1 को दिया हेरिटेज लुक: बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को हेरिटेज लुक में बनाया गया है. इस पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का संचालन होगा. यह करीब 11500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हुआ है. यहां पर सालाना करीब 15 लाख यात्रियों का आवागमन हो सकेगा. सीआईएसएफ के करीब 100 सुरक्षाकर्मी यहां तैनात रहेंगे. डिपार्चर क्षेत्र में 10 और अराइवल एरिया में 14 इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं. 10 चेकिंग काउंटर बनाए गए हैं.
पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल, आतंकी साजिश नाकाम, सीआईएसएफ के जवानों ने 3 आतंकियों को किया ढेर
27 अक्टूबर से होगी उड़ानों की शुरुआत: टर्मिनल 1 पर ड्यूटी फ्री आउटलेट्स के अलावा एफ एंड बी आउटलेट भी मौजूद हैं. मेडिकल रूम और 24 घंटे एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. यात्रियों के वेटिंग के लिए लाउंज की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. 27 अक्टूबर की मध्य रात्रि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत हो जाएगी. एयरपोर्ट पर अब दो टर्मिनल हो गए हैं, टर्मिनल-2 पहले से चल रहा है और अब टर्मिनल-1 का भी उद्घाटन हो गया है.