ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने अपने गुरु का किया सम्मान, स्कूल से जुड़ी यादों को किया साझा - CM Bhajanlal Honored His Teacher - CM BHAJANLAL HONORED HIS TEACHER

CM Bhajanlal Honored His Teacher, शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान सामरोह में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने गुरु शंकरलाल शर्मा के पैर छुए. साथ ही उन्हें मंच पर बैठाया.

CM Bhajanlal Honored His Teacher
सीएम भजनलाल ने अपने गुरु का किया सम्मान (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:13 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान सामरोह का गुरुवार को आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने अपने गुरु शंकरलाल शर्मा के पैर छुए और अपने गुरु को मंच पर बैठाया.

मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मेरे गुरु शंकरलाल शर्मा ने मेरा स्कूल में सबसे पहले दाखिला किया था. उन्होंने कहा कि जीव तब ही मनुष्य कहलाता है, जब उसको शिक्षा दी जाती है. शिक्षा से ही वो ज्ञान प्राप्त करता है. आगे उन्होंने माता-पिता और शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला. सीएम ने कहा कि मैं उन तमाम गुरुजनों को भी प्रणाम करता हूं, जिन्होंने हमें ज्ञान का भंडार दिया है. साथ ही उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - शिक्षक दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ और सीएम भजन लाल सहित राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं - Teachers Day 2024

सीएम ने कहा कि राजस्थान के शिक्षक सबसे योग्य हैं, क्योंकि गुरु अगर मजबूत होता है तो उसका शिष्य अपने आप मजबूत हो जाता है. वहीं, सीएम ने राजस्थान के उन सभी शिक्षकों को भी बधाई व शुभकामनाएं दी, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में स्थान दिलवाया है. साथ ही मौके पर कई शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.

सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान सामरोह का गुरुवार को आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने अपने गुरु शंकरलाल शर्मा के पैर छुए और अपने गुरु को मंच पर बैठाया.

मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मेरे गुरु शंकरलाल शर्मा ने मेरा स्कूल में सबसे पहले दाखिला किया था. उन्होंने कहा कि जीव तब ही मनुष्य कहलाता है, जब उसको शिक्षा दी जाती है. शिक्षा से ही वो ज्ञान प्राप्त करता है. आगे उन्होंने माता-पिता और शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला. सीएम ने कहा कि मैं उन तमाम गुरुजनों को भी प्रणाम करता हूं, जिन्होंने हमें ज्ञान का भंडार दिया है. साथ ही उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - शिक्षक दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ और सीएम भजन लाल सहित राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं - Teachers Day 2024

सीएम ने कहा कि राजस्थान के शिक्षक सबसे योग्य हैं, क्योंकि गुरु अगर मजबूत होता है तो उसका शिष्य अपने आप मजबूत हो जाता है. वहीं, सीएम ने राजस्थान के उन सभी शिक्षकों को भी बधाई व शुभकामनाएं दी, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में स्थान दिलवाया है. साथ ही मौके पर कई शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.