बाड़मेर. राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को पटखनी देकर हार का स्वाद चखाया और बहुमत के साथ सरकार बनाई. अब भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर फ्रंट फुट पर आकर खेलने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर भाजपा नेता लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रणनीति बना रहे हैं. सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा ने सरहदी जिले बाड़मेर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की.
मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार बुधवार को बाड़मेर दौरे पर पहुंचे और रात को सर्किट हाउस में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी नब्ज टटोलने की कोशिश की. उसके बाद बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट सहित प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा करते हुए इस बार 400 प्लस सीटों के साथ देश में पूर्ण बहुमत भाजपा की सरकार बनाने का संदेश दिया.
पढ़ें : राजस्थान में गुंडागर्दी और गैंगवार का कोई स्थान नहीं, हमने जो कहा वो करके दिखा रहे हैं : सीएम भजनलाल
सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विश्व में हमारा नेतृत्व इतना क्षमता वाला है कि कोई भी फैसला करने में देर नहीं करता है. यही वजह है कि 2014 के बाद हमारे नेतृत्व पर कोई आरोप नहीं लगा है. सीएम ने कहा कि 21वीं सदी वाला महान भारत बनाने के लिए हम सबको कठोर मेहनत करने की जरूरत है. आने वाला समय भारत का है और भारत दुनिया में सिरमौर होगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटें जीतेंगे, लेकिन हर सीट पर जीत 5 लाख वोटों से कम नहीं हो, इसके लिए अभी से कार्यकर्ता एकजुटता के साथ लग जाएं. सीएम शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि 'यही समय है और सही समय है'.
बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और राज्य मंत्री के बिश्नोई, विधायक आदूराम मेगवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, शंकर सिंह राजपुरोहित भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाड़मेर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह दिखा. आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने से पहले संगठन में महामंत्री रहते हुए कई बार बाड़मेर आ चुके हैं. ऐसे में वह कार्यकर्ताओं और बाड़मेर में संगठन की स्थिति को अच्छे से जानते हैं.